गगहा क्षेत्र के तिलसर से बडग़ो की सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है. सड़क पर लगभग हर रोज सफर करने वाले गिरकर घायल हो रहे हैं. तिलसर से बडग़ो की दूरी करीब चार किलोमीटर है. इसी दूरी को तय करने में ग्रामीणों को घंटों का समय लग रहा है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इस समय बारिश से गड्ढों में पानी भर जाने से वे सड़क तालाब नजर आती है. इससे आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में मानकों का ध्यान नहीं रखने से जल्द ही वह जर्जर हो जाती हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो).एरिया के अरविंद दुबे, प्रिंस यादव, शिव दुबे, पल्लू दुबे, नागेश्वर साहनी, संजय, रमेश आदि ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत की मांग की है। उनका कहना है कि सरकार की गड्ढा मुक्त सड़क करने का फरमान यहां लागू नहीं हो रहा है। सड़क के खस्ताहाल के चलते लोग परेशान हैं। जनप्रतिनिधि भी चुप्पी साधे बैठे हैं। अखिलेश यादव ने बताया कि गड्ढा मुक्त सड़क का दावा खोखला साबित हो रहा है। तिलसर से बडग़ो की जर्जर सड़क के बारे में कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कहा गया पर सुनवाई नहीं हुई। रामपुर गडऱी के प्रमोद यादव ने बताया कि इस सड़क पर चलने से डर लगता है। लगभग हर रोज कोई न कोई राहगीर सफर के दौरान गिरकर घायल हो रहा है। शिकायत पर भी सुनवाई नहीं हो रही।

Posted By: Inextlive