PEPPEGANJ: चिलुआताल थाना क्षेत्र में महिला का सामान लूटने वाला टैम्पो ड्राइवर आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। मोहरीपुर के पास रविवार को उसे नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया गया। जंगल कौडि़या स्थित लक्ष्मीपुर निवासी अफसाना पुत्री मो। हुसैन रसूलपुर, गोरखपुर स्थित अपनी ननद शाबिया के घर शादी में गई थीं। उन्होंने शनिवार सुबह 11 बजे अपने घर के लिए गोरखनाथ से कौडि़या के लिए टैम्पो पकड़ी। उनके पास एक बैग था जिसमें कपड़ों सहित महंगे गहने थे। चिलुवाताल थाना क्षेत्र के ओंकार नगर चौराहे के पास पैसों के लिए टैम्पो ड्राइवर का किसी से विवाद हो गया। उसने अफसाना से दूसरा टैम्पो लेने को कहा। उनके नीचे उतरते ही ड्राइवर और खलासी उनका बैग व सामान लेकर मानीराम की तरफ भाग गए। पीडि़ता ने दूसरा टैम्पो पकड़ कर उनका पीछा भी किया लेकिन मानीराम तक टैम्पो का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने अपने पिता को घटना की जानकारी दी। पीडि़ता परिजनों ने भी टैम्पो की तलाश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

मोहरीपुर से हुआ गिरफ्तार

मामले में सर्तकता दिखाते हुए पुलिस ने रविवार सुबह करीब 11 बजे मोहरीपुर के पास ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। वह उस वक्त नशे की हालत में था। उसी की निशानदेही पर खलासी भी पकड़ा गया। दोनों की बताई जगह से एक बोरी में रखे कपड़े बरामद किए गए। बैग में रखे जेवरों के बारे में पूछने पर उसने बताया कि उसने कुछ जेवर गिरवी रखे हैं और दो जेवर किसी परिचित के घर छुपा दिए हैं। अभियुक्तों ने अपना नाम अजीत श्रीवास्तव पुत्र ओम प्रकाश निवासी शोभापुर नवाबगंज गोंडा व कपूर पुत्र गब्बू निवासी मोहरीपुर बताया। पीडि़ता व उनके परिजनों ने सामान की लिस्ट देकर चिलुवाताल थाने में मामले की तहरीर दी।

Posted By: Inextlive