- शाहपुर एरिया के राप्तीनगर स्थित काम्लेक्स में छह दुकानों में हुई चोरी

- शहरी स्वास्थ्य केंद्र सहित हार्डवेयर की दुकान पर चोरों ने किया हाथ साफ

GORAKHPUR: शहर से लेकर गांव तक लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस पूरी तरह नाकाम है। बेखौफ चोर लगातार पुलिस को खुली चुनौती देकर ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर तमाम गश्त व पुलिस सक्रियता का दावा फेल साबित हो रहा है। यही वजह है कि एक-दो नहीं बल्कि सोमवार की रात शातिर चोरों ने एक साथ आठ जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे डाला। इनमें से छह चोरियां तो चोरों ने एक ही जगह पर की गई। वहीं दो अन्य चोरियां से लोगों का पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

शहरी स्वास्थ्य केंद्र में हुई चोरी

शाहपुर एरिया स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र और छह दुकानों का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपए के कीमती सामान उठा ले गए। एक के बाद एक चोरी की सूचना आते ही थाना पुलिस भी बेचैन हो गई। इंस्पेक्टर मौके पर पहुंच गए। पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। इंद्रपस्थपुरम कॉलोनी में पूर्व पार्षद आशा श्रीवास्तव के मकान पर किराए पर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चलता हैं। सोमवार की रात चोर स्वास्थ्य केंद्र का दरवाजा तोड़कर प्लास्टिक कुर्सी, दो सोफा, तौल मशीन, नेबुलाइजर मशीन चुरा कर फरार हो गए थे। मंगलवार की सुबह नौ बजे चौकीदार दीपक पटेल स्वास्थ्य केंद्र खोलने आए तो टूटा ताला देखकर फार्मासिस्ट राकेश कुमार व अन्य स्टाफ को चोरी की जानकारी दी।

सात दुकानों पर किया हाथ साफ

वहीं, दूसरी ओर राप्ती नगर चौराहा के पास मधुबन कांप्लेक्स में स्थित छह दुकानों का ताला तोड़कर नकदी व सामान चोर उठा ले गए। प्रभा शॉपिंग सेंटर से 3000 नकद, डीटीडीसी कोरियर से 12 सौ रुपए नगद, अपरा गारमेंट्स से 500 नकद, रंगोली रेडीमेड से 3500 रुपए, रंगोली ब्यूटी कलेक्शन से 1500 नगदी चोरी हुई है। इसके अलावा गुलरिहा के मीरापुर गांव स्थित एसके हार्डवेयर एवं प्लंबर की दुकान में भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोर सीढ़ी के रास्ते दुकान में घुस कर कैश बॉक्स तोड़ कर उसमे रखे छह हजार नकदी, जरूरी कागजात और टिल्लू पम्प व अन्य सामान उठा ले गए। जिसकी कीमत लगभग 20 हजार बताई जा रही है। पिपराइच भलुही के सज्जाद खान की मीरापुर में हार्डवेयर की दुकान है। सोमवार की शाम को दुकान बंद कर घर चले गए। मंगलवार की सुबह जब दुकान खोले तो सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है।

Posted By: Inextlive