जिले व इसके आसपास के एरिया में बेखौफ चोर पुलिस को लगातार खुली चुनौती दे रहे हैं. ये बंद मकान और दुकान को निशाना बना रहे हैं. कोई ऐसा थाना क्षेत्र नहीं बचा है जहां इन्होंने वारदात को अंजाम न दिया हो. अगस्त माह में चोरों ने बंद मकान और दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए नकदी और आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. आसपास के लोगों का आरोप है कि एरिया में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर चौकी भी बनाई गई लेकिन उससे स्थानीय लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. आरोप है कि पुलिस राम में गश्त करने की बजाय वसूली में व्यस्त रहती है.


गोरखपुर (ब्यूरो).पिपराइच थाना एरिया के जंगलधूसड़ स्थित सुशांत सिटी के रहने वाले रवींद्र गिरी पुत्र घनश्याम गिरी मकान बनवाकर पूरे परिवार के साथ रहते हैं। 11 अगस्त को अपने पैतृक घर कुशीनगर के पटहेरवा थाना के मझौवां गांव गए थे। इसी दौरान शुक्रवार की रात चोरों ने मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर दाखिल हो गए। कमरे में रखी दो आलमारी तोड़कर उसमें रखा 3 लाख रुपए नकदी समेत 5 लाख रुपए के जेवरात उड़ा ले गए। टूटी थी अलमारी


शनिवार की सुबह जब परिवार के सदस्य घर वापस पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा मिला। घर के अंदर दाखिल होने के बाद अलमारी टूटी होने के साथ इसका सारा सामान बिखरा मिला। अलमारी में रखी नकदी और जेवरात गायब मिले। यह देखकर रवींद्र गिरी के होश उड़ गए। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी। उधर पुलिस ने रवींद्र गिरी की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और चोरों की धरपकड़ में जुट गई है। पिपराइच थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर जांच कर रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

शराब की दुकान से लाखों की चोरी 5 अगस्त खोराबार एरिया के मोतीराम अड्डा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने एक लाख रुपए नकदी उड़ा दी। देवरिया के रुद्रपुर निवासी सुमन जायसवाल की दुकान हैं। दुकान में दो दिन की बिक्री का काउंटर में एक लाख रुपए रखे थे। घटना की जानकारी मुनीम ने पुलिस को दी। 8 अगस्त चोरों ने मकान में घुस कर जेवरात उड़ाए गगहा एरिया के जगदीशपुर भलुआन के रहने वाले वीरेंद्र मिश्रा के मकान में रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने छत के रास्ते घर में दाखिल हो गए। अलमारी तोड़कर 30 हजार रुपए नकदी समेत जेवरात उठा ले गए। बंद मकान का ताला तोड़ उड़ाया लाखों का सामान 8 अगस्त चौरीचौरा एरिया के फुटहवाइनार स्थिति अजय गुप्ता के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने रात के अंधेरे में पूरा घर खंगाल लिया। इस मामले में अजय के भाई संजय की तहरीर के आधार पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। अंग्रजी शराब की दुकान में तीन लाख की चोरी

11 अगस्त को झंगहा एरिया के नई बाजार में पिछले दिनों रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने अंगे्रजी शराब की दुकान से 70 हजार नकदी समेत 15 लाख की शराब उड़ा लिए। इतना ही नहीं दुकान में लगा सीसी टीवी कैमरा भी तोड़ दिया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस केस दर्ज कर चोरी की तलाश में जुटी है। सुशांत सिटी में चोरी के मामले की जांच की जा रही है। हालांकि फोरेंसिक के जांच में अभी तक कुछ मिला नहीं है। घटनाओं को देखते हुए इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। - तुसाली गंगवार, सीओ चौरीचौरा

Posted By: Inextlive