गोरखपुर की गीडा पुलिस ने बीजेपी को वोट न देने पर दलित परिवार की पिटाई करने के तीन आरोपितों को पुलिस ने अरेस्ट किया. सपा समर्थक दयाशंकर यादव दयाराम यादव और देवमन यादव को सोमवार की दोपहर बोक्टा आटो स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। पुलिस ने इनपर रविवार को 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। मामले के दो फरार आरोपितों नितिन व विभू की तलाश में जुटी है। इन दोनों पर भी 25-25 हजार का इनाम है। एक आरोपित राजू यादव को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने सभी छह आरोपितों पर हत्या के प्रयास, एससी एसटी, बलवा आदि आरोपों में केस दर्ज किया था।बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांगा था वोट


सीओ कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह ने बताया कि गीडा थाना क्षेत्र के बरहुंआ निवासी दलित अयोध्या प्रसाद ने शनिवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह और उनका परिवार विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार कर रहा था। साथ ही वह भाजपा के सहजनवां प्रत्याशी को वोट किया था। यह बात गांव के सपा समर्थक दयाशंकर यादव और उनके परिवार को नागवार लगता था। ये लोग भाजपा का प्रचार छोड़कर सपा का समर्थन करने का दबाव भी चुनाव में बनाते थे। नहीं मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी देते थे। अयोध्या प्रसाद का बेटा शाका स्वरूप भारती अंडे की दुकान एवं रेस्टोरेंट चलाता है। और गीडा स्थित बुद्धा इंजीनियरिंग कॉलेज में अंडे की सप्लाई करता है।शुक्रवार को कर दी थी पिटाई

शुक्रवार की रात में वह कालेज से वापस आकर दुकान पर बैठा था। इस दौरान दयाशंकर यादव और उनके परिवार के लोगों ने पूरे परिवार की पिटाई कर दी थी। जिसमें शाका स्वरूप भारती, शिखा, सिंड्रेला, शाहिल भारती, गीतादेवी, मीरा देवी घायल हो गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दयाशंकर यादव, दयाराम यादव, देवमन यादव, राजू यादव, नितिन यादव, विभू यादव निवासी बरहुआ के खिलाफ धारा 323, 307, 504, 506 ,147, 3(1)(द) के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

Posted By: Inextlive