डेंगू के रोगी बढ़ते जा रहे हैं. पिछले चार दिनों में नौ पेशेंट्स मिल चुके हैं. मंगलवार को तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में डेंगू ग्रसित रोगियों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. एक घर में मच्छरों का लार्वा मिला उसे नष्ट किया गया और घर के मालिक को नोटिस जारी किया गया. उन्हें हिदायत दी गई है कि यदि अगले सप्ताह फिर से घर में जमा पानी में लार्वा मिला तो कार्रवाई की जाएगी.


गोरखपुर (ब्यूरो).जिला मलेरिया नियंत्रण अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि दो पेशेंट्स सिटी के जाहिदाबाद व सूर्यकुंड के हैं और एक गगहा के कौवाडीह का है। तीनों की उम्र क्रमश 32, 44, 27 वर्ष है। 20 घरों में जांच की गई, मात्र एक घर में मच्छरों के लार्वा मिले हैं। उसे नष्ट कर दिया गया है। अब तक 21 लोगों को घर में लार्वा मिलने पर नोटिस जारी किया गया है। साथ ही 514 स्थानों पर सोर्स रिडक्शन किया गया। अब तक 9438 स्थानों पर सोर्स रिडक्शन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने घर के आस-पास सफाई करनी चाहिए। घरों की छत पर कबाड़ में पानी जमा ना होने दें। कहीं भी साफ पानी इक_ा न होने दें। इससे मच्छरों का लार्वा पनप सकता है।

Posted By: Inextlive