- जिले में बनी तीन पुलिस चौकियां, तैनात हुए स्टाफ

- सीएम कर सकते हैं महिला दिवस पर वर्चुअल इनॉगरेशन

GORAKHPUR: महिलाओं को अपनी फरियाद सुनाने के लिए महिला थाने का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। जिले में खुली तीन नई पुलिस चौकियों पर उनकी फरियाद सुन ली जाएगी। रिपोर्टिग पुलिस चौकियों पर महिलाएं जहां अपनी फरियाद सुना सकेंगी। वहीं उनकी काउंसिलिंग की भी व्यवस्था की गई है। मिशन शक्ति के तहत बांसगांव, कैंपियरगंज और कोतवाली एरिया में तीन पुलिस चौकियां खोलकर एसएसपी ने तैनाती कर दी है। महिला दिवस पर सीएम इन पुलिस चौकियों का वर्चुअल शुभारंभ कर सकते हैं।

एक महिला थाना, तीन पुलिस चौकियां

जिले में एक महिला थाना स्थापित है। महिलाओं से संबंधित मामले आने पर थानों की पुलिस उनको महिला थाना भेज देती थी। रिपोर्टिग पुलिस चौकी बन जाने से महिलाओं को भटकना नहीं पड़ेगा। मदद पहुंचाने के लिए एक एडिशनल के अंडर में एक पुलिस चौकी बनाई गई है। तीनों पुलिस चौकियों की मानीटरिंग एडिशनल एसपी करेंगे। लेकिन पुलिस चौकियां महिला थाना से जुड़ी रहेंगी।

महिला दरोगाओं की हुई तैनाती

कोतवाली में चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सरिता नागवंशी को बनाया है। उनके साथ महिला कांस्टेबल पूनम वर्मा, अनीता यादव, हेड कांस्टेबल राजेश चौबे, सत्यानंद सिंह और राज चौधरी को तैनात किया गया है। कैंपियरगंज में खुली पुलिस चौकी पर एसआई दीपशिखा को तैनात किया गया है। उनके साथ रुचि वर्मा, आराधना गौड़, हेड कांस्टेबल उमेश कुमार राय, अरविंद कुमार गिरी, श्यामबाबू शाह, हरिनाथ को तैनात किया गया। बांसगांव एरिया में बनी पुलिस चौकी पर एसआई हिमांशी पांडेय को तैनात किया गया। इस चौकी पर आरती यादव, रीमा यादव, शिव प्रकाश सिंह, कस्तूरी सिंह, अश्वनी कुमार और विकास कुमार तैनात किए गए हैं।

तीन महिला पुलिस चौकी खोल करके स्टाफ की तैनाती कर दी गई है। महिला दिवस पर वहां कामकाज शुरू हो जाएगा। इसका प्रपोजल तैयार करके शासन को भेजा जाएगा।

जोगेंद्र कुमार, डीआईजी- एसएसपी

Posted By: Inextlive