कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन अभियान जारी है। शनिवार को 68 बूथों पर 16703 लोगों को कोराना वैक्सीन लगाई गई। 4143 को पहली व 12570 लोगों को दूसरी डोज दी गई। बूथों पर उत्साह का महौल था। सबसे ज्यादा भीड़ बूथों पर सेकेंड डोज वाले लाभार्थियों की रही। मोहद्दीपुर स्थित पीएचसी पर सुबह 11 बजे से वैक्सीनेेशन शुरू होने से लाइन में लगे लाभार्थियों ने हंगामा किया। मौके पर स्टाफ नर्स और एआरओ मौजूद रहे। लेकिन मेडिकल ऑफिसर के नहीं होने पर हंगामा काफी देर तक चलता रहा। अब तक गोरखपुर में 2503984 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है। इनमें 1978231 को पहली डोज और 525753 को दूसरी डोज दी जा चुकी है।


गोरखपुर (ब्यूरो) कोविड वैक्सीनेशन का काम सुबह नौ बजे से शुरू हुआ। इसके पहले से लोग लाइन लगा लिए थे। जिला महिला अस्पताल, जिला अस्पताल व संक्रामक रोग विभाग में सर्वाधिक भीड़ उमड़ी। शाम तक टीकाकरण होता रहा। राप्तीनगर की रहने वाली श्वेता मिश्रा ने बताया कि उन्हें कोविशील्ड की दूसरा डोज लगवाना था, वह जिला महिला अस्पताल में अपना दूसरा डोज लगवा ली। कहीं कोई भीड़ नहीं थी। आसानी से वैक्सीनेशन करवा ली। इसी प्रकार सर्वोदय नगर बिछिया की रहने वाली दीपिका त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने जिला अस्पताल के एमआरआई भवन में वैक्सीनेशन की दूसरी डोज ली। उनके 84 दिन से उपर हो गए थे। इसलिए सेकेंड डोज के प्रति उत्साह रहा। वेरिफाइयर नुजहत बताती हैैं कि शनिवार को जिला अस्तपाल में भीड़ सिर्फ सेकेंड डोज वालों की ही रहती है। इसलिए आसानी से वैक्सीनेशन हो जाते हैैं। वहीं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके पांडेय ने बताया कि शनिवार को केवल दूसरी डोज वालों को टीका लगाया गया। वैक्सीन की कमी नहीं है।

Posted By: Inextlive