संक्रमण से बड़ी जीत जल्द होने वाली है. यूथ और सीनियर सिटीजन के बाद 15 से 18 साल तक के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन भी सोमवार से शुरू हो गया. स्टेट लेवल पर आंकड़ों की बात करें तो पहले दिन पूर्वांचल के बस्ती और गोरखपुर मंडल ने बाजी मारी. जिले में पहले दिन 8239 टीनेजर्स को कोरोना रोधी टीका लगाने के साथ गोरखपुर टॉप-4 पोजिशन पर पहुंच गया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। पहला नंबर पाने वाले बस्ती जिले के 15,204 बच्चों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। सीआरसी भवन परिसर में ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने बच्चों के वैक्सीनेशन प्रोग्राम का इनॉगरेशन किया। वहीं, बच्चों में भी उत्साह देखने को मिला। सबसे पहले बिलंंदपुर की रहने वाली सारिका यादव ने टीका लगवाया। 70 बूथों पर हुआ वैक्सीनेशन सोमवार को कुल 310 बूथों में 70 बूथ सिर्फ बच्चों के लिए बनाए गए थे। इन बूथों पर बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। 15 वर्ष पूरा कर चुके विक्रम सिंह पेरेंट्स के साथ जिला महिला अस्पताल में वैक्सीनेशन करवाने पहुंचे। बच्चे अपने आधार कार्ड और स्कूल आईकार्ड के साथ सीधे अपने बूथ पर पहुंचे और टोकन प्राप्त कर वैक्सीनेशन करवाया। वहीं,
डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन सेंटर में रखी गई 50 हजार को-वैक्सीन की डोज सभी बूथों पर पहुंचा दी गई थी। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बताया, सीआरसी पर दिव्यांग बच्चों समेत सामान्य बच्चों के वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सीएमओ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके पांडेय और जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी केएन बरनवाल उपस्थित रहे। नहीं बनाया था ऑब्जर्वेशन रूम


दैनिक जागरण आईनेक्स्ट रिपोर्टर को सीआरसी भवन में स्कूली बच्चों की भीड़ नजर आई, लेकिन उन बच्चों के लिए ऑब्जर्वेशन रूम नहीं बनाया गया था। जबकि कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान आधे घंटे के ठहराव के लिए ऑब्जर्वेशन रूम होना अनिवार्य है। मौके पर डाक्टर, स्टाफ नर्स समेत पैरामेडिकल टीम होना जरूरी है। फैक्ट फीगर15 से 18 साल तक के 3.50 लाख बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। 10 हजार बच्चों का लक्ष्य सोमवार को रखा गया था। 8239 बच्चों को पहले दिन लगाया सुरक्षा टीका15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के वैक्सीनेशनडिस्ट्रिक्ट - वैक्सीनेशन बस्ती - 15,204बुलंदशहर - 14,009गाजियाबाद - 9776गोरखपुर - 8239बलिया - 7768कुशीनगर - 6975फतेहपुर - 5822देवरिया - 5452सुल्तानपुर - 4544बाराबंकी - 4382महराजगंज - 4119बदायूं - 4062सोनभद्र - 3986लखनऊ - 3735हरदोई - 3296अमरोहा - 2911मेरठ - 2898शाहजहांपुर - 2857वाराणसी - 2773गौतमबुद्ध नगर - 2278(नोट: आंकड़े हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार हैं.)फैक्ट फीगर - जिले में 15 वर्ष से उर 3.50 लाख बच्चे ऐसे हैैं जिनका टीका लगना है।- 33,285 हेल्थ केयर वर्कर्स हैै।- 60 वर्ष से उपर सीनियर सिटीजन हो सके हैैं उनकी संख्या 4,49,077 है।- इनके वैक्सीनेशन की डेट 10 जनवरी से शुरु की जाएगी।

इन प्रमुख स्थानों पर परमानेंट होगा टीनेजर्स का वैक्सीनेशन - एम्स - रेलवे हास्पिटल - जिला महिला चिकित्सालय - पीएचसी, मोहद्दीपुर - पीएचसी, निजामपुर- पीएचसी, शाहपुर - रूरल एरिया के सभी ब्लॉक - 20 - रूरल एरिया के सभी सीएचसी - 19 इन डाक्यूमेंट्स का करें इस्तेमाल - आधार कार्ड - स्कूल आईकार्डकैसे करें रजिस्ट्रेशन - कोविन एप पर जाएं। - आईडी जनरेट करें।- मोबाइल नंबर डालते ही ओटीपी डालें।- 15-18 वर्ष वाले कॉलम में जाएं।- उसके बाद डेट और टाइम के साथ बूथ के स्लॉट बुक करें।फैक्ट फीगरइन्हें भी लगाई जाएगी वैक्सीन 33,285 हेल्थकेयर वर्कर्स 30,183 फ्रंटलाइन वर्कर्स 4,49,077 लोग 60 वर्ष से ऊपरकोट्स .वैक्सीनेशन के लिए मैैं एक्साइटेड थी। सबसे पहले वैक्सीनेशन के लिए सुबह 9 बजे सीआरसी पहुंची गई थी। मेरा घर बिलंदपुर में है। मेरा टोकन नंबर भी एक है। मैैं कहना चाहूंगी कि सभी बच्चे अपना वैक्सीनेशन करवाएं।सारिका यादव, लाभार्थी मैैं सेंट जोसेफ खोरोबार ब्रांच का छात्र हूं, मैैं अपने पापा के साथ आया हूं। पापा शिक्षक हैैं। उनका नाम मनोज है। मेरा भी पहला टोकन है। मुझे आज बेहद खुशी हो रही है
कि पिछले एक साल से हम बच्चों के लिए वैक्सीन नहीं आई थी। अब वो घड़ी आ गई, जो हमें भी वैक्सीन लगाई जा रही है। सूर्यांश, लाभार्थी मैैं एमपी गल्र्स की छात्रा हूं। बेहद एक्साइटेड हूं। जब स्कूल में यह पता चला की हमारा वैक्सीनेशन होगा तो हमने रात में ही अपना आधार कार्ड बैग में रख लिया था। सुबह हम लोग सर के साथ सीआरसी भवन पहुंचे, जहां हमारा वैक्सीनेशन हुआ। सोनालिका, लाभार्थी बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है, इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है। हम शासन-प्रशासन के आभारी हैैं। जो हम बच्चों के प्रति भी यह निर्णय लिया। हालांकि, यह निर्णय पहले ही ले लेना चाहिए था। स्नेहा पांडेय, लाभार्थी वैक्सीनेशन के लिए हम अपने फ्रेंड्स के साथ आए हैैं। हमने स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवाया है। आधार कार्ड साथ में लेकर आई थी। मेरी उम्र भी 15 वर्ष हो चुकी है। ऐसे में मुझे खुशी भी है कि मेरा वैक्सीनेशन हो रहा है। सोनिया, लाभार्थी मैैं 12वीं की छात्रा हूं। मैैं एमपी गल्र्स इंटर कॉलेज में पढ़ती हूं। मुझे टोकन मिल गया है। मुझे खुशी है कि आज मेरा वैक्सीनेशन होना है। स्कूल की तरफ से हम सभी ग्रुप में
आए हैैं। इसलिए और ज्यादा खुशी हो रही है कि हमारे फ्रेंड्स भी वैक्सीनेटेड हो जाएंगे।अंशिका बरनवाल, लाभार्थी वर्जनसीआरसी समेत सभी 70 बूथों पर बच्चों का वैक्सीनेशन हुआ है। कहीं से कोई दिक्कत नहीं हुई है। सभी बच्चे आज के बाद से निर्धारित बूथों पर जाकर अपना वैक्सीनेशन करवा सकते हैैं। कहीं से कोई दिक्कत नहीं आएगी। बशर्ते साथ में अपने आधार कार्ड या फिर स्कूल की आईडी कार्ड जरूर रखें।डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ गोरखपुर

Posted By: Inextlive