दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में सेशन 2023-24 में अंडरग्रेजुएट पोस्टग्रेजुएट तथा सेल्फ फाइनेंस कोर्सेज में एडमिशन के लिए चल रहे एंट्रेंस एग्जाम में मंगलवार को बीकॉम एमएससी जूलॉजी/एक्वाकल्चर और एमए हिंदी प्रोग्राम में तीन हजार से अधिक अप्लीकेंट्स ने एंट्रेंस एग्जाम दिया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।बुधवार को सुबह की शिफ्ट में 9 से 11 बजे तक बीएससी एग्रीकल्चर और दोपहर की शिफ्ट में 2 से 4 बजे तक एमकॉम और एमए फिजिकल एजुकेशन का एग्जाम होगा। 3138 ने दिया एग्जाममंगलवार को सुबह की शिफ्ट में बीकॉम में एडमिशन के लिए एग्जाम ऑर्गनाइज हुआ। इसमें 2097 अप्लीकेंट्स शामिल हुए। दोपहर की शिफ्ट में 2 से 4 बजे तक एमएससी (जूलॉजी/एक्वाकल्चर) और एमए हिंदी के एग्जाम का आयोजन हुआ। इसमें 1041 अप्लीकेंट्स ने एग्जाम दिया। यूनिवर्सिटी के सेंटर्स पर परीक्षा का सकुशल आयोजन किया गया। एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित एग्जाम में अप्लीकेंट्स के सहयोग के लिए चीफ प्रॉक्टर डॉ। सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में प्रॉक्टोरियल बोर्ड, अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस एग्जाम कोऑर्डिनेटर प्रो। विनय सिंह और पोस्टग्रेजुएट कोऑर्डिनेटर प्रो। मनीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रशासनिक भवन में बनाया गया एंट्रेंस एग्जाम कंट्रोल रूम लगातार सक्रिय रहा।

Posted By: Inextlive