गोरखपुर सब्जी मार्केट में पिछले 20 दिनों से टमाटर की कीमतों में भारी उछाल से गोरखपुराइट्स परेशान हैं. अदरक और टमाटर के भाव में चौंकाने वाली बढ़ोतरी से यह किचन से गायब होने लगा है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।40 रुपए किलो तक बिकने वाले टमाटर का टॉर्चर अलग-अलग फुटकर सब्जी मार्केट में अलग-अलग देखने को मिल रहा है। मतलब जितने बाजार हैं, उतने टमाटर के रेट। शास्त्री चौक सब्जी मंडी में 120-140 रुपए प्रति केजी तो असुरन में 160 रुपए केजी तक बिक रहा है। सब्जियों के महंगे होने से हर कोई परेशान है।फुटकर में खरीद रहे थोड़ी सब्जी


महंगाई के चलते गोरखपुर में खरीदार अब पाव में टमाटर खरीद रहे हैं। महेवा थोक मंडी में कर्नाटक का टमाटर 90 रुपए प्रति किलो बिक रहा है तो नेपाल का टमाटर 60 से 80 रुपए प्रति किलो रहा है। वहीं, फुटकर में 120, 140 और 160 रुपए प्रति किलो तक टमाटर बिक रहा है। मंडी अध्यक्ष अवध गुप्ता ने बताया, पिछले 20 दिनों में सब्जियों के दाम बढ़े हैं। अगले 20 दिन तक टमाटर के दाम ऊंचे बने रहने की उम्मीद है। अगले महीने जैसे ही टमाटर की नई फसल बाजार में आएगी। कीमतें कम हो जाएंगी। फुटकर में सब्जी के दाम छू रहे आसमान

हरी सब्जियों के भाव में लगातार उछाल आ रहा है। सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर, हरा मिर्चा व अदरक जहां लोगों की जेब ढीली कर रहा है। वहीं परवल से लेकर नेनुआ, भिंडी तक में तेजी है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि आवक कम व मंडी में मौसमी सब्जियों की डिमांड अधिक होना महंगाई का मुख्य कारण है। बारिश मुख्य वजह बारिश के कारण पिछले करीब 20 दिनों से सब्जियों के दाम में लगातार तेजी बनी हुई है। पहले टमाटर और फिर अन्य सब्जियों के दाम तेजी से बढ़े हैं। सब्जी विक्रेताओं की मानें तो लोग महंगाई के करण एक किलो की जगह 250 ग्राम व आधा किलो ही सब्जी खरीद रहे हैं। अलग-अलग मार्केट में टमाटर के रेट (रुपए प्रति केजी में)कचही सब्जी मंडी 140 से 160 शास्त्री चौक सब्जी मंडी 120-140 घोषकंपनी 160 असुरन 160 ये सब्जियां भी महंगी परवल-100 नेनुआ-40भिंडी-60आलू-25तुरई-50लौकी-50बैगन-60बंडा-40अदरक-400हरा मिर्चा-120धनिया पत्ता-250 (नोट: सब्जियों की कीमत रुपए प्रति किलो में है.) हरी सब्जियों की महंगाई से पब्लिक परेशान है। टमाटर के टॉर्चर के चलते किचन से दूर हो गया है। जहां पहले 100 रुपए में झोला भरकर सब्जी घर ले जाते थे, लेकिन अब थोड़े में ही काम चलाना पड़ रहा है। पिंटू, कस्टमर

टमाटर के साथ अदरक के भाव भी बढ़े हैं। सभी हरी सब्जियों की कीमत बढ़ गई है। इसकी वजह से लोग परेशान हैं। प्रशासन को महंगाई पर कंट्रोल करना चाहिए। संजीव कुमार, कस्टमर

Posted By: Inextlive