यूपी सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड में परचम लहराने वाले होनहारों के लिए रविवार का दिन काफी खास रहा. सालभर की मेहनत के बाद उन्होंने जो मुकाम हासिल किया था इस उपलब्धि को एक बार फिर सेलिब्रेट और अप्रिशिएट करने के लिए उनके फेवरेट न्यूज पेपर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने अल्टीमेट स्टूडेंट्स अवार्ड 2022 के दौरान सम्मानित किया. आखों में खुशी और हाथों में कामयाबी का तोहफा जिसको पाने के बाद खुशी छुपाए नहीं छिप रही थी. गार्जिंयस भी फक्र के साथ अपने लाडलों की जीत के इस जश्न में शामिल हुए. इवेंट का टाइल स्पांसर आरपीएम एकेडमी को-स्पांसर फिजिक्स वल्लाह अंजिक्या डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी रहे.


गोरखपुर (ब्यूरो).प्रोग्राम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इस दौरान बतौर चीफ गेस्ट एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर, सीएमओ डॉ। आशुतोष दुबे, आरपीएम एकेडमी के डायरेक्टर अजय शाही, फिजिक्स वल्लाह के राजकुमार, डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी के रीजनल हेड नितेश रस्तोगी, ऐश्प्रा ग्रुप से सौमित्र सराफ, कैटलिस्ट से रजनीश त्रिपाठी, दैनिक जागरण के जीएम प्रवीण कुमार, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के एडिटोरियल हेड शिशिर मिश्र, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट मार्केटिंग हेड विश्वनाथ त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रोग्राम की शुरुआत की। दैनिक जागरण के जीएम प्रवीण कुमार ने एसएसपी, सीएमओ के साथ अजय शाही और राजकुमार को तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया। एडिटोरियल हेड शिशिर मिश्र ने नितेश रस्तोगी, सौमित्र सराफ और रजनीश त्रिपाठी को तुलसी का पौधा देकर वेलकम किया। इसके बाद शुरू हुआ अवॉर्ड डिस्ट्रिब्यूशन का सिलसिला। करीब 2.30 घंटे से ज्यादा चले इस प्रोग्राम में यूपी, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के 600 से ज्यादा स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया।


सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मान

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के इस इवेंट में सैकड़ों स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें रजिस्ट्रेशन की मेरिट के बेसिस पर टॉपर्स को सम्मानित किया गया। प्रोग्राम के चीफ गेस्ट के तौर पर मौजूद एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर, सीएमओ डॉ। आशुतोष दुबे के साथ मौजूद गेस्ट ने स्टूडेंट्स को मेडल, सर्टिफिकेट देकर सम्मनित किया। इसके बाद ग्रुप में फोटो सेशन भी हुआ, जिसमें स्कूल वाइज स्टूडेंट्स की फोटोग्राफ क्लिक की गई। होनहारों का जोश देखते ही बन रहा था। इन स्कूलों ने किया पार्टिसिपेट आरपीएम एकेडमी, सिविल लाइंसआरपीएम एकेडमी, ग्रीन सिटीआरपीएम एकेडमी, रुस्तमपुरआरपीएम एकेडमी, कौड़ीरामकैटलिस्ट हाइब्रिड स्कूलसेंट पॉल्स स्कूलजेपी एजुकेशन एकेडमीआरएसएम सीनियर सेकेंडरी स्कूलउर्मिल यूनिक सेंट्रल एकेडमीरत्न मेमोरियल पब्लिक स्कूलऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, तारामंडल कुसुम इंटर कॉलेज कॉलेज, उनवल जी। सिंह इंटर कॉलेज, सोनबरसा स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल, बरगदवां स्प्रिंगर लोरेटो गल्र्स स्कूलआर्मी पब्लिक स्कूलजेनिथ कॉन्वेंट स्कूलसरस्वती बालिका इंटर कॉलेजसंस्कृति पब्लिक स्कूलएमपी गल्र्स इंटर कॉलेजकार्मल गल्र्स इंटर कॉलेजसरमाउंट इंटरनेशनल स्कूलकेंद्रीय विद्यालयसेंट्रल एकेडमीलिटिल फ्लावर स्कूलस्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेजएसबीएन पब्लिक स्कूल हार्ड वर्क का कोई शॉर्ट कट नहीं होता: एसएसपी

एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर ने मेधावी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, हार्ड वर्क का कोई शॉर्ट कट नहीं होता है। इसलिए कभी भी मेहनत से भागने की जरूरत नहीं है, जिसको हम मंजिल मानते हैं। वो इंपॉटेंट होता है। उस मंजिल तक पहुंचने के लिए हम दिन रात मेहनत करते हैं। जब हमे मंजिल मिल जाती है तब हमे ये दिन स्ट्रगल वाले बहुत याद आते हैं। आपको ये समझना होगा कि आप अकेले स्ट्रगल नहीं कर रहे हैं, हर कोई कर रहा है। ये सोचकर जब आप आगे बढ़ेंगे तब कभी परेशान नहीं होंगे। पढ़ाई का ये समय अच्छा भविष्य बनाने का भी है साथ ही अच्छा नागरिक बनने का भी यही गोल्डेन समय है। अपनी प्रोग्रेस के साथ ही इस देश की उन्नति को भी आपको आगे बढ़ाना है। डॉक्टर इंजीनियर का क्रेज है ये सोचकर नहीं बल्कि, आप जिसमे इंट्रेस्ट रखते हैं उसमें भविष्य बनाने की जरूरत है। आज इंटरनेट पर हर तरह की नॉलेज अवेलेबल है। इसका हमे सार्थक यूज करना चाहिए।

Posted By: Inextlive