गर्मी परेशान कर रही है. फसलें सूख रही हैं. जिले में सूखे के आसार बन गए हैं. वर्षा न होने से परेशान लोगों ने अब टोटके करना शुरू कर दिया है. कहीं पर लोग कीचड़ में नहा रहे हैं तो कहीं पर मेंढ़कों की शादी करा रहे हैं.


गोरखपुर (प्रांजल साहु).इसी क्रम में विश्व ङ्क्षहदू महासंघ के तत्वावधान में मंगलवार को कालीबाड़ी मंदिर, रेती चौक में मेंढक-मेंढकी की शादी कराकर लोगों ने वर्षा की कामना की। महासंघ के जिला प्रभारी राधाकांत वर्मा ने कहा कि पूरा जून बीत गया और जुलाई का महीना भी खत्म होने वाला है, लेकिन बारिश नहीं हुई। किसान, पशु-पक्षी, जीव-जंतु त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। 11 वर्षों में इस वर्ष सबसे कम वर्षा हुई है। किसान धान की रोपाई व ङ्क्षसचाई नहीं कर पा रहे हैं। जनता गर्मी से परेशान है। ऐसे में वर्षा की कामना से हम लोगों ने मेंढक और मेंढकी की शादी का टोटका किया है। इसके बाद उम्मीद है कि भगवान प्रसन्न होंगे और बहुत ही जल्द बरसात होगी। इस अवसर पर शिवजी वर्मा, रेखा वर्मा, गीता वर्मा, शक्ति वर्मा, उर्मिला यादव, नीतू ङ्क्षसह, अनीता विश्वकर्मा, सरोज पांडेय उपस्थित थीं।

Posted By: Inextlive