द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:

महाशिव रात्रि पर्व पर शुक्रवार को शहर में कई जगहों पर ट्रैफिक रूट डायवर्जन रहेगा। शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने से सुबह चार बजे से लेकर रात के 11 बजे तक शहर में व्हीकल के लिए अलग-अलग रास्ते तय किए गए हैं। एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि सभी चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है। उधर, शिवालयों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

देखकर निकलें

-रेलवे रोडवेज बस स्टैंड से देवरिया की तरफ जाने वाली बसें यूनिवर्सिटी चौराहा, छात्रसंघ, पैडलेगंज, देवरिया बाईपास, तारामंडल होकर जाएंगी। देवरिया से आने वाले सभी व्हीकल देवरिया बाईपास, खोराबार मोड़ से होते हुए तारामंडल होते हुए आएंगी।

-कुशीनगर से आ रहे व्हीकल कूड़ाघाट तिराहे से मोहद्दीपुर, पैडलेगंज होते हुए शहर में आएंगे।

-रेलवे रोडवेज बस स्टैंड से फरेंदा, महराजगंज, सिद्धार्थनगर की तरफ जाने वाली सभी बसें यूनिवर्सिटी चौराहा से मोहद्दीपुर चार फाटक ओवरब्रिज, कौआबाग, पादरी बाजार, खजांची होते हुए जाएंगी।

-महराजगंज जिले से आने वाले व्हीकल्स को बसें खजांची, कौआबाग, मोहद्दीपुर होकर आएंगी।

Posted By: Inextlive