बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन के निर्देश पर रविवार को पांच कोविड अस्पतालों में तैयारियां परखी गई. हर अस्पताल में एंबुलेंस से संक्रमित लाया गया और वार्ड में ले जाकर उसे ऑक्सीजन लगाया गया. इसमें चार से पांच मिनट का समय लगा. टीबी अस्पताल नंदानगर में एंबुलेंस पहुंची. स्वास्थ्य कर्मियों ने तत्परता दिखाई और तत्काल स्ट्रेचर लेकर एंबुलेंस के पास पहुंचे. संक्रमित का ऑक्सीजन स्तर पर पल्स जांच की गई.


गोरखपुर (ब्यूरो).इसी बीच परिजनों की मदद से काउंटर पर पर्चा बन गया। तत्काल उसे आईसीयू में ले जाकर ऑक्सीजन दिया गया। इस कार्य में चार मिनट लगे। इस अवसर पर निगरानी के लिए सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य वीएन राव व एसीएमओ डॉ। एसके पंाडेय मौजूद रहे। डब्लूएचओ की टीम ने की मॉकड्रिल की निगरानी
मॉकड्रिल की निगरानी डब्लूएचओ की टीम ने की। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे के नेतृत्व में पांच नोडल अफसरों ने अलग-अलग अस्पतालों को जायजा लिया। रिहर्सल में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, वार्ड ब्वॉय, सफाई कर्मी, एंबुलेंस चालक, फार्मासिस्ट एलटी मौजूद रहे। फुल रिहर्सल में ऑक्सीजन प्लांट, कंसस्ट्रेट, लैब की मशीन एक्टिव पाए गए। जिससे की संक्रमितों की संख्या बढऩे पर किसी तरह की कोई परेशान न होने पाए। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने रिहर्सल के दौरान नियुक्त डॉक्टर्स और हेल्थ कर्मियों को निर्देश दिए कि कोविड वार्डो में पूरी तैयारी मुक्कम रहे ताकि केस बढऩे के दौरान कोविड पेशेंट का बेहतर इलाज हो सके। यहां हुआ रिहर्सल एसीएमओ डॉ। एके पांडेय-100 बेड टीबी अस्पताल - जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ। गणेश यादव-राजकीय होम्योपैथी बड़हलगंज - डॉ। नंद लाल कुशवाहा- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपियरगंज- डॉ। अनिल कुमार सिंह-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरनही- डॉ। अश्वनी चौरसिया-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौरीचौरा

Posted By: Inextlive