गोरखपुर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के प्रस्तावित प्रोग्राम को देखते हुए उसे सफल बनाने के लिए नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की. नगर निगम में ऑर्गनाइज मीटिंग में नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने साफ-सफाई और अन्य तैयारियों के लिए आवश्यक निर्देश दिया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। राष्ट्रपति जिस रास्ते से आएंगे उस सड़क के किनारे के बिजली के पोल पर तिरंगा लाइटें जगमगाएंगी। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को नगर आयुक्त ने निर्देश दिए हैं।इस रास्ते से आएंगे राष्ट्रपतिनगर निगम में आयोजित मीटिंग में अधिकारी एवं कर्मचारियों को बताया गया कि राष्ट्रपति दोपहर 12.15 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट आएंगे। वहां से वह सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे। शाम करीब पौने पांच बजे राष्ट्रपति सर्किट हाउस से गीता प्रेस कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे। 5 से 6 बजे तक गीता प्रेस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर महामहिम गीताप्रेस से निकलकर गोरखनाथ मंदिर जाएंगे। जहां से दर्शन एवं आरती के रामगढ़ताल के नया सवेरा एवं जेट्टी पर पहुंचेंगे। वहां से सर्किट हाउस में डिनर करेंगे एवं अगले दिन 5 जून को ब्रेकफास्ट करमगहर के लिए रवाना होंगे। उच्च कोटी की होगी सफाई
प्रथम नागरिक के आगमन को लेकर पूरे शहर की उच्च कोटी की सफाई की जाएगी। इसके लिए सभी जोनल अधिकारी, सफाई निरीक्षक एवं सफाई सुपरवाइजरों को निर्देशित किया गया। महानगर को कुल 44 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में सफाई सुपरवाइजर एवं मेठ की ड्यूटी लगा दी गयी है एवं अपर नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त तथा मुख्य अभियन्ता को ओवरआल प्रभारी बनाया गया है। प्रतिदिन 02 शिफ्ट में सफाई कराई जाएगी। मेन रोड की सफाई के साथ-साथ किनारे के रेलिंग, डिवाइडर के आस-पास, दीवारों पर लगे पोस्टर को भी हटवायेंगे। राष्ट्रपति के रूट की दीवारों पर रंगरोगन एवं रूट के प्रत्येक चौराहों पर गमले आदि लगवाने के लिए मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया।

Posted By: Inextlive