खोराबार एरिया के रायगंज में गामा निषाद उनकी पत्नी संजू और बेटी प्रीति के मर्डर की जांच दो पुलिस अधिकारी करेंगे. एसएसपी ने टीम से जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट देने को कहा है. एसएसपी ने बताया कि घटना में नामजद एक आरोपित को अरेस्ट किया जा चुका है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सीसीटीवी फुटेज और अन्य तथ्यों के बारे में जांच जारी है। वारदात से जिसका भी जुड़ाव मिलेगा। उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। 25 अप्रैल को गामा, उनकी बेटी और पत्नी के मर्डर से पूरा जिला दहल उठा था। घटना के कुछ घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपित आलोक को अरेस्ट कर लिया। पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश में उसे गोली भी लगी। पूछताछ के दौरान उसके अलावा किसी अन्य के घटना में शामिल होने की कोई जानकारी नहीं मिली। लेकिन गामा के पिता चंद्रभान निषाद, बेटे सुग्रीव निषाद और अक्षय निषाद ने आलोक के अलावा तीन-चार लोगों के घटना में शामिल होने का आरोप लगाया। परिजनों ने कहा कि अकेले आलोक वारदात को अंजाम नहीं दे सकता है। इस बीच घटनास्थल से कुछ दूरी पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सामने आई जिसमें घटना के पहले एक अन्य व्यक्ति भी उधर से गुजरते हुए नजर आ रहा है। उस व्यक्ति पर लोग संदेह जता रहे है। चंद्रभान ने प्रेस कांफ्रेंस में तीन-चार अन्य लोगों की बात कही है। चंद्रभान ने यह भी बताया कि उनका छोटा पोते ने घटना को देखा था। उसने ही चाचा-चाचा को इसकी जानकारी दी।
घटना में जो भी तथ्य सामने आए हैं। उनकी जांच का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। नामजद आरोपित को अरेस्ट करके जेल भेज दिया गया है।डा। विपिन कुमार ताडा, एसएसपी

Posted By: Inextlive