-जनरल टिकट पर एसी कोच में छह पैसेंजर्स को करा रहे थे सफर

-यातायात और सतर्कता विभाग की संयुक्त टीम ने पकड़ा

GORAKHPUR: लखनऊ से गोरखपुर आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में मंगलवार को ड्यूटी कर रहे कंडक्टर को सतर्कता विभाग ने ट्रेन के टॉयलेट से 3200 रुपए के साथ गिरफ्तार किया। टीटीई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। वरिष्ठ उप महाप्रबंधक पीएन राय ने शिकायत के आधार पर मुख्य सतर्कता अधिकारी एमएन राय को यातायात और सतर्कता विभाग की संयुक्त टीम बना कर इंटरसिटी में छापा मारने का निर्देश दिया था। टीम गोंडा में शाम करीब छह बजे ट्रेन में घुसी। विजलेंस टीम को देखकर कंडक्टर आरपी सिंह टॉयलेट में घुस गए और अंदर से कुंडी लगा ली। इस बीच टीम ने बस्ती आरपीएफ को सूचना दे दी। ट्रेन के बस्ती पहुंचने पर टीम ने आरपीएफ की मदद से टॉयलेट का दरवाजा खुलवाया। टीटीई को बाहर निकालकर एक सफाईकर्मी को अंदर भेजा गया। सफाईकर्मी ने टॉयलेट से 3200 रुपए बरामद कर टीम को सौंप दिया।

पैसेंजर्स से भी वसूला जुर्माना

मामले को देखते हुए जब टीम ने एसी कोच की जांच की तो उसमें छह पैसेंजर्स जनरल टिकट पर सफर करते पाए गए। अनाधिकृत रूप से सफर करने पर इन सब से भी जुर्माना वसूला गया। टीम ने कंडक्टर के खिलाफ वरिष्ठ अफसरों से सस्पेंड करने की संस्तुति कर दी। रेल प्रशासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर मामले की जांच शुरू करा दी। टीटीई आरपी सिंह पिछले साल भी गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली वैशाली में पैसेंजर्स को अवैध तरीके से सफर कराने के दौरान सस्पेंड हो चुके हैं। इस मामले की विभागीय जांच भी अभी चल रही है। ट्रेन में छापेमारी करने गई टीम में जीएल मिश्रा, अरविंद कुमार और मुकेश कुमार शामिल रहे।

Posted By: Inextlive