कोरोना संक्रमण की स्पीड अब धीरे-धीरे स्लो होती जा रही है लेकिन मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को केवल 72 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. साथ ही बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में देवरिया के रहने वाले दो कोरोना संक्रमित बुजुर्गों की मौत हुई है जिनकी उम्र क्रमश 78 और 68 वर्ष थी. संक्रमितों में एक डॉक्टर समेत तीन मासूम शामिल हैं. राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या संक्रमितों की से अधिक रही है. 145 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसके बाद से एक्टिव केस का आंकड़ा 1241 हो गया है.

गोरखपुर (ब्यूरो)। हेल्थ डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक, संक्रमितों में एम्स के एक डॉक्टर, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के छात्र शामिल हैं। इनके अलावा गोला

का रहने वाला एक साल का मासूम, आठ साल के दो बच्चे, 16 साल के एक किशोर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के उरुवा में एक ही परिवार के दो बुजुर्ग,

राप्तीनगर में एक ही परिवार के दो लोग, राप्ती नगर के फेज चार में एक ही परिवार के तीन लोग, जेल में एक, आदर्श नगर में एक ही परिवार के दो लोग, दाउदपुर काली मंदिर के

निकट रहने वाले एक ही परिवार के दो लोग, एम्स में इलाज कराने आए चार मरीज संक्रमित मिले हैं। वहीं, जंगल आरोही कुसुमी टोला में एक 90 वर्षीय बुजुर्ग भी संक्रमित मिला है।

सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि पहली लहर से लेकर अब तक 65,849 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 63,753 लोगों ने कोरोना को मात दी है। 855 की मौत हो

चुकी है।
50 से अधिक मरीज बीआरडी में हैं भर्ती
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में 50 से अधिक मरीज भर्ती हैं। इनमें आधा दर्जन बच्चे शामिल है। इन मरीजों में कई ऐसे हैं, जिन्हें लिवर, हार्ट अटैक या ब्रेन स्ट्रोक की

गंभीर बीमारी है। इनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक है। जबकि, जो बच्चे कोरोना संक्रमण की वजह से भर्ती हैं, उन्हें भी अन्य शारीरिक दिक्कतें हैं। इलाज के दौरान हुई जांच में यह बच्चे

संक्रमित मिले हैं।

Posted By: Inextlive