- मुंबई जाने वाले यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा

- एनई रेलवे को कुल 13 नहीं बल्कि कुल 15 नई ट्रेंस मिली

GORAKHPUR: गोरखपुराइट्स पर इंडियन रेलवे मेहरबान है तभी तो एनई रेलवे को दो और नई ट्रेंस की सौगात मिली है। हालांकि रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने ख्0क्ब् के अपने अंतरिम रेल बजट में एनई रेलवे के लिए कुल क्फ् गाडि़यों के संचालन की घोषणा की थी। इनमें से पांच गाडि़यां गोरखपुर से चलाई जाएगी लेकिन इंडियन रेलवे की नई घोषणा से अब पांच की जगह छह गाडि़यां गोरखपुर से चलेगी।

फ‌र्स्ट टाइम चलाई जाएंगी प्रीमियम ट्रेंस

मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए सबसे ज्यादा खुशी की बात यह है कि उन्हें एक और ट्रेन मिल गई है। अंतरिम रेल बजट में मुंबई रूट के लिए एक ही ट्रेन मिली थी, लेकिन अब दो ट्रेन हो गई है। वहीं एनई रेलवे के फैजाबाद स्टेशन से कानपुर (अनवरगंज) स्टेशन के बीच ट्रेन चलाई जाएगी। वहीं इलाहाबाद-फैजाबाद वाली ट्रेन को मनिकापुर स्टेशन तक एक्सटेंड कर दिया जाएगा।

अंतरिम बजट के बाद घोषित ट्रेन

- मुंबई-मऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस (वीकली)

- फैजाबाद-कानपुर (अनवरगंज) इंटरसिटी एक्सप्रेस

- इलाहाबाद-फैजाबाद एक्सप्रेस मनिकापुर तक हुआ एक्सटेंड

अंतरिम बजट में घोषणा की गई ट्रेन

गोरखपुर से चलने वाली ट्रेंस

- गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस (बाइ-वीकली)वाया, लखनऊ, मुरादाबाद

- मुंबई-गोरखपुर एक्सप्रेस (बाइ-वीकली) वाया खंडवा, झांसी, कानपुर

- अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस (वीकली) वाया सहारनपुर, मुरादाबाद, सीतापुर कैंट।

- गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस (वीकली) वाया लखनऊ, कानपुर, बीना, मनमाड।

- मुंबई-गोरखपुर एक्सप्रेस (वीकली) वाया गोंडा, बलरामपुर, बढ़नी (अमान परिवर्तन के बाद)

एनई रेलवे को फ् प्रीमियम, क्0 एक्सप्रेस मिली

रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने अतंरिम बजट में कुल 7फ् नई ट्रेन चलाने की घोषणा की, जिसमें क्7 प्रीमियम, फ्9 एक्सप्रेस, क्0 सवारी, ब् मेमू और फ् डेमू गाडि़यां शामिल हैं। इसके अलावा फ् गाडि़यों के मार्ग में विस्तार और कुछ गाडि़यों की आवृत्ति में वृद्धि की गई है। इनमें से एनई रेलवे को तीन प्रीमियम और क्ख् एक्सप्रेस और गाड़ी का मार्ग विस्तार किया गया है।

गोरखपुर से कुल पांच नहीं छह गाडि़यों का संचालन होगा। इससे मुंबई जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। यह घोषणा अंतरिम रेल बजट के बाद की गई है।

आलोक कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे

Posted By: Inextlive