लोगो: आओ खत्म करें जाम का झाम

-काली मंदिर चौराहा के पास ओवर ब्रिज से नीचे उतरते ही जाम के झाम में फंस जाती है पब्लिक

-सड़क पर दुकान सज जाने से बदहाल हो जाता है ट्रैफिक

GORAKHPUR: सुबह हो या शाम काली मंदिर के पास अक्सर जाम से पब्लिक जूझती है। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट की खास मुहिम, 'आओ खत्म करें जाम का झाम' के तहत सोमवार को हमारी टीम यहां पहुंची। इस चौराहे पर करीब डेढ़ घंटे तक मौजूद रहने के दौरान हमने ऑब्जर्व किया कि यहां पर यू-टर्न टेंशन दे रहा है। दूसरी तरफ यहां ट्रैफिक का अधिक फ्लो होने से लोग जाम से जूझते नजर आए। वहीं टेम्पो वालों की मनमानी भी सामने दिखी।

ट्रैफिक ओवरलोड

काली मंदिर चौराहा चार रूटों को जोड़ता है। जिसमें असुरन चौराहा, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन और गोलघर शामिल है। इस रास्ते पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक का ओवरलोड हैं। अक्सर इस रास्ते में जाम में फंसकर को लोगों को प्रॉब्लम से रूबरू होना पड़ता है।

शिफ्ट हो ऑफिस और मूर्ति

-असुरन चौराहे से काली मंदिर आने वाले ओवरब्रिज पर जाम लग जाता है। यहां से सीओ कैंट ऑफिस और पटेल की मूर्ति शिफ्ट कर दी जाए तो मुश्किल आसान होगी।

-काली मंदिर की सड़क संकरी है। इसे चौड़ा किया जाए।

-गोलघर, धर्मशाला और असुरन से आने वाले टेम्पो बीच रास्ते में खड़े हो जाते हैं। इन पर रोक लगाई जाए।

-काली मंदिर के पास बीच में टेंप्रेरी डिवाइडर है, जो इधर-उधर बिखरा रहता है। इसलिए पक्का डिवाइडर बनाया जाए। जिससे जाम की प्राब्लम खत्म हो सकती है

सड़क पर सज जाती है दुकान

-काली मंदिर चौराहा शहर का मेन रास्ता है। यह रास्ता कई रूट को जोड़ता है। लेकिन चौराहे पर सबसे अधिक अतिक्रमण है।

-शॉप ओनर सड़क पर ही दुकानें सजा देते हैं। इसकी वजह से जाम की समस्या होती है।

-चौराहा काफी छोटा है, ट्रैफिक ओवर लोड है। मगर शॉप ओनर सड़क पर ही वाहनों की मरम्मत कराते हैं।

दोपहर में नहीं दिखी ट्रैफिक पुलिस

-चौराहे पर लगे ट्रैफिक सिग्नल काम करते हैं, लेकिन पब्लिक रूल्स का पालन नहीं करती है।

-दोपहर होते ही ट्रैफिक पुलिस वाले भी चौराहे से गायब नजर आए।

-ट्रैफिक ओवरलोड होने के बाद भी मौके पर कोई नहीं दिखाई दिया।

-टू व्हीलर हो या फोर व्हीलर बेहतरीन तरीके से चलाते हैं। जहां भी मौका मिला वहां वाहन घुसा देते हैं। जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है।

------------

यह है हमारा सजेशन

-सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाना चाहिए।

-सीओ कैंट ऑफिस को हटाकर दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाए।

-पटेल मूर्ति को मेन चौराहे के हटाकर खाली स्थान पर स्थापित किया जाए।

-हर समय ट्रैफिक पुलिस की मुस्तैदी रहे।

-शॉप ओनर दुकानों का सामान बाहर सड़क पर न रखें।

-सड़क का चौड़ीकरण किया जाए। पार्किंग की व्यवस्था की जाए।

---------

कॉंिलंग

अतिक्रमण की वजह से जाम लगता है। सड़क पर ही टेम्पो चालक अपना स्टॉपेज बना लेते हैं। इससे जाम की प्रॉब्लम बनी रहती है। अतिक्रमण हटाना चाहिए।

-दीपक जायसवाल, बिजनेसमैन

शहर में हर दिन जाम की समस्या बनी है। इससे सभी लोग परेशान है। इसलिए सबसे पहले इंट्री प्वॉइंट को वन वे करना चाहिए। ताकि पब्लिक को इससे निजात मिल सके।

-मनु गुप्ता, बिजनेसमैन

ओवरब्रिज यू टर्न वाले जगह सबसे अधिक जाम की समस्या होती है। टेम्पो के इंट्री पर रोक लगानी चाहिए। जहां भी टर्निग प्वाइंट है उसे बंद करना चाहिए।

-राजेश्वर, बिजनेसमैन

काली मंदिर चौराहा शहर का मेन रास्ता है। यह चार रूटों को जोड़ता है। जाम से निजात दिलाने के लिए पहले सीओ कैंट ऑफिस व पटेल मूर्ति का हटाकर दूसरे स्थान पर शिफ्ट करना चाहिए।

-रोहितास शोरेवाला, बिजनेसमैन

वर्जन

शहर में जाम से मुक्ति दिलाने के लिए प्लानिंग तैयार की जा रही है। साथ ही प्रयास भी किए जा रहे हैं। इसके अलावा पब्लिक से भी सजेशन लिए जा रहे हैं। चौराहों पर किस तरह का बदलाव जरूरी हैं, इसके लिए जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं।

-जोगेंद्र कुमार, डीआईजी-एसएसपी

Posted By: Inextlive