Gorakhpur : लंबे समय से बेरोजगारी भत्ते का इंतजार कर रहे एप्लीकेंट्स को अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा. बेरोजगारी भत्ते का डिस्ट्रीब्यूशन 31 जनवरी से पहले हो जाएगा. यह डिसिजन थर्सडे को लखनऊ में हुई शासन की मीटिंग में लिया गया. मीटिंग में यह भी डिसिजन हुआ कि भत्ते का अमाउंट रजिस्ट्रेशन के अकॉर्डिंग डिफरेंट फेज में होगा.


डिफरेंट फेज में होगा पेमेंट


गोरखपुर एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के रीजनल एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर (आरईओ) एसबी सिंह ने बताया कि पहले फेज में जून और जुलाई में रजिस्ट्रेशन कराने वालों को भत्ते का पेमेंट किया जाएगा। इन लोगों का पेमेंट चेक के माध्यम से होगा। इनको तीन मंथ का भत्ता एक साथ दिया जाएगा। आरईओ ने बताया कि चेक का वितरण जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा किया जाएगा। इसके 2 दिन के बाद अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराने वालों का पेमेंट होगा। इन लोगों को पहली बार में दो मंथ का पेमेंट ईसीएस के थ्रू अकाउंट में भेजा जाएगा। इसके तुरंत बाद सितंबर से नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने वालों का पेमेंट होगा। इनका पेमेंट भी ईसीएस के थ्रू डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में किया जाएगा। शासन में हुई मीटिंग की अध्यक्षता प्रमुख सचिव, श्रम विभाग, शैलेष कृष्ण और निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, अनिल कुमार ने की। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न मंडलों के रीजनल एम्प्लॉयमेंट आफिसर मौजूद रहे।गोरखपुर में 23,566 को मिलेगा फायदा

प्रदेश सरकार के इस डिसिजन से गोरखपुर के 23,566 एप्लीकेंट्स को लाभ मिलेगा। जबकि पूरे मंडल में लगभग 71,931 एप्लीकेंट्स को भत्ता मिलेगा। पहले फेज में जून और जुलाई के जिन लोगों को भत्ता दिया जाएगा उसमें लगभग 1,733 एप्लीकेंट शामिल हैं। इसके बाद अगस्त की 5,852 फाइल्स और सितंबर से नवंबर तक के रजिस्ट्रेशन में लगभग 15,981 फाइल्स को भत्ता देने के लिए अप्रूव किया गया है।

Posted By: Inextlive