पुलिस अफसरों के निर्देशों को थानों पर मजाक बनाने वाले एसएचओ-एसओ की लापरवाही पब्लिक फोरम पर सामने आने लगी है. थानों से निराश लौट रही पब्लिक ट्विटर के जरिए अपनी कंप्लेन पहुंचा रही है. हाल के दिनों में डिजिटल मोड पर कंप्लेन बढ़ गई हैं. पब्लिक फोरम पर होने वाली शिकायतों में त्वरित कार्रवाई का निर्देश मिलने से थानेदार एक्शन में आ रहे हैं. बीते दो दिनों के भीतर गोरखपुर पुलिस के ट्विटर हैंडल पर करीब आधा दर्जन शिकायतें सामने आई हैं. एसएसपी ने कहा सभी मामलों की मॉनिटरिंग की जा रही है. थानेदारों की जिम्मेदारी भी तय की जा रही है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। केस-1: मोबाइल लूट ले गए बदमाश, नहीं दर्ज हुई एफआईआर रामगढ़ताल एरिया के गोपलापुर निवासी शिखा गौड़ का मोबाइल फोन बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया। 30 दिसंबर की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुई घटना की शिकायत करने पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसकी शिकायत बाद में विजय प्रकाश गोरखपुर के ट्विटर हैंडल से डीजीपी को टैग करके की गई। इस प्रकरण में रामगढ़ताल को पुलिस को कार्रवाई का निर्देश जारी हुआ। केस-2: चिलुआताल पुलिस की कारगुजारी, ट्विटर पर शिकायत


चिलुआताल एरिया के मानबेला में 23 दिसंबर 21 को मनबढ़ों ने सड़क के विवाद को लेकर अब्दुल्लाह संग मारपीट की। उनके दरवाजे पर चढ़कर धमकाया। लोगों के बीचबचाव करने पर मामला शांत हुआ। पीडि़त पक्ष का आरोप है कि इसकी शिकायत करने पर चिलुआताल के एसएचओ ने एक्शन नहीं लिया। जांच और दरोगा के बिजी होने की बात कहकर मामला टरका रहे हैं। इसकी शिकायत मुजीबुल्लाह खान के ट्विटर अकाउंट से करने पर गोरखपुर पुलिस एक्शन में आई। तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। केस-3: बांसगांव में तैनात दरोगा पर गंभीर आरोप

बांसगांव में तैनात एक दरोगा लोगों को प्रताडि़त कर रहे हैं। इसकी शिकायत डॉ। सीपी राय के ट्विटर हैंडल से की गई है। उन्होंने डीएम गोरखपुर, यूपी पुलिस और डीजीपी यूपी को टैग करते हुए शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि दरोगा की हरकत से यूपी गवर्नमेंट की छवि खराब हो रही है। यह मामला सामने आने पर यूपी पुलिस ने गोरखपुर पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया। प्रकरण की जांच सीओ बांसगांव को सौंपी गई है। इन्होंने भी दर्ज कराई डिजिटल शिकायत सौरभ चंद्र: बड़हलगंज के एक व्यक्ति की दो बच्चियों को मारपीट करके अपहरण करने की शिकायत सौरभ चंद्र के ट्विटर हैंडल से दर्ज कराई गई है। बड़हलगंज पुलिस कार्रवाई में जुटी है। आई घोष्टराइडर: मोहद्दीपुर चौकी प्रभारी पर खुलेआम भूमि कब्जा कराने का आरोप आई घोष्टराइडर के ट्विटर हैंडल से की गई। एक वीडियो भी शेयर किया है। पवन श्रीवास्तव: इस ट्विटर अकाउंट से वन स्टॉप में रह रही प्रेग्नेंट लेडी को कुछ दिनों तक सेंटर पर रोकने की गुजारिश की गई। इस संबंध में शाहपुर पुलिस को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। देवेंद्र चौहान: इस ट्विटर हैंडल से शिकायत दर्ज कराई गई है कि स्नेचर ने मोबाइल छीन लिया, जिससे युवती घायल हो गई। मामला झंगहा थाना एरिया का है। इस संबंध में झंगहा पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया गया। रोजाना पांच से छह शिकायतें

गोरखपुर पुलिस के ट्विटर हैंडल पर रोजाना पांच से छह शिकायतें आती हैं, जिनमें थानेदारों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगता है। ऐसे प्रकरण में तत्काल कार्रवाई का निर्देश होने से लोगों का भरोसा बढ़ रहा है। थानों पर एप्लीकेशन लेकर जाने के दौरान कभी एसएचओ नहीं मिलते तो कभी दरोगा ही मामला टाल जाते हैं। एप्लीकेशन देने के कितने घंटे के बाद जांच शुरू होगी। इसका भी कोई भरोसा नहीं रहता है। इसलिए लोग ट्विटर हैंडल पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। डीजीपी के टैग पर होते ज्यादा एक्टिव हैंडल पर भी होने वाली शिकायतों में अधिकांश लोग सिर्फ गोरखपुर पुलिस को टैग करते हैं। लेकिन जिन मामलों में सीएम और डीजीपी को टैग किया जाता है। उन प्रकरणों में पुलिस ज्यादा एक्टिव नजर आती है। इसलिए लोग थानों पर जाकर समय बर्बाद करने के बजाय डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए अपनी बात कहने पर जोर दे रहे हैं। वर्जन। सोशल मीडिया पर आने वाली शिकायतों में कार्रवाई का निर्देश संबंधित लोगों को दिया जाता है। इन प्रकरणों की समीक्षा भी नियमित की जाती है। किसी तरह की लापरवाही पाए जाने संबंधित थानेदार जिम्मेदार होंगे। डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी गोरखपुर

Posted By: Inextlive