देश के टूरिस्ट मैप पर अहम जगह बनाने वाला रामगढ़ताल अब नेशनल इवेंट का गवाह भी बनेगा. देश भर के यूनिवर्सिटी से होनहार खिलाड़ी गोरखपुर में जुटेंगे और यही पर अपने को बेस्ट साबित करने के लिए जोर-आजमाइश करते नजर आएंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो)।यूनिवर्सिटी रोईंग गेम्स के साथ ही रामगढ़ताल में नेशनल लेवल कॉम्प्टीशन का आगाज भी हो जाएगा। इससे जहां खिलाडिय़ों को एक नए गेम्स में कॅरियर बनाने और उसकी बारीकियां सीखने का मौका मिलेगा, वहीं दूसरी ओर यहां पर अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगे।अप्रैल में होगा इवेंटरामगढ़ताल का वॉटर स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो चुका है। ऐसे में अब इवेंट कराने की मुश्किलें भी बाकी नहीं रह गई है। यूनिवर्सिटी गेम्स के साथ ही रामगढ़ताल में पहले स्पोट्र्स इवेंट भी शुरुआत हो जाएगी। अप्रैल में प्रस्तावित इस इवेंट में देश भर की यूनिवर्सिटी से 384 पार्टिसिपेंट्स और करीब 125 ऑफिशियल्स और डेलिगेट्स भी इवेंट का हिस्सा बनने के लिए गोरखपुर पहुंचेंगे। इनके ठहरने के लिए जहां गोरखपुर एडमिनिस्ट्रेशन को करीब 800 कमरों की व्यवस्था करनी होगी, वहीं खाने और खिलाने के लिए भी उच्च स्तरीय कॉन्टै्रक्टर की भी व्यवस्था करनी होगी।
अधिकारियों ने शुरू की तैयारी


यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए गोरखपुर एडमिनिस्ट्रेशन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर कमिश्नर की अध्यक्षता में मीटिंग ऑर्गनाइज की गई। इसमें लेन और नावों की व्यवस्था को लेकर मंथन किया गया। बैठक में चर्चा के बाद कमिश्नर ने 25 बोट्स खरीदने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए जिम्मेदारों को निर्देशित किया। वहीं वॉटर स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के पास चेंजिंग रूम और टॉयलेट बनाने की बात भी फाइनल हुई। इसके साथ ही खाने की व्प्यवस्था भी कॉम्प्लेक्स में ही कराने पर सहमति बनी। ठहरने की व्यवस्था के लिए करेंगे निरीक्षणगोरखपुर में इतनी बढ़ी संख्या में यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी और डेलीगेट्स पहुंचेेगे। ऐसे में यहां इनके ठहरने की व्यवस्था करना सबसे चैलेंजिंग है। ऐसे में प्रशासन अब स्थानीय होटल्स के साथ यूनिवर्सिटी और एमएमएमयूटी के गेस्ट हाउस का निरीक्षण भी करेंगे। स्थानीय खिलाडिय़ों का लाने और ले जाने के लिए इलेक्ट्रिक बसों का इस्तेमाल होगा, जिसके लिए कमिश्नर ने नगर आयुक्त को पत्र लिखने के लिए निर्देशित किया है। मेडिकल की व्यवस्था का जिम्मा सीएमओ करेंगे। कमिश्नर ने सभी जिम्मेदारों से समय से बजट तैयार कर इसे शासन को भेजने के लिए निर्देशित किया है। आरएसओ आले हैदर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर सीडीओ, एसडीएम सदर, एसडीआरएफ कमांडेंट, पीएसी कमांडेंट, डीडीयूजीयू और एमएमएमयूटी के रजिस्ट्रार, टूरिज्म ऑफिसर समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive