Gorakhpur : उन्नति के फादर विकास श्रीवास्तव स्कूल प्रिंसिपल और मदर रीमा श्रीवास्तव एक स्कूल की डायरेक्टर हैं. उन्नति के ब्रदर और सिस्टर दोनों ने ही 2011 के बोर्ड रिजल्ट्स में टॉप किया था. उन्नति के अनुसार वह अपनी सिस्टर श्लोका से इंस्पायर हैं और उनके टॉप करने के बाद ही उन्नति ने ठान लिया था कि वह भी टॉपर बन कर रहेगी.


सिविल इंजीनियर बन करनी है जाम की प्रॉब्लम दूरउन्नति सिविल इंजीनियर बनकर सिटी से जाम की समस्या खत्म करना चाहती है। कहीं भी कांस्ट्रक्शन होता देखकर उन्नति का ध्यान उधर ही अट्रैक्ट हो जाता है। इसके बाद वह देखने लगती है कि कांस्ट्रक्शन और अच्छा कैसे हो सकता है। उन्नति के फादर विकास श्रीवास्तव ने भी आईआईटी से सिविल इंजीनियरिंग की थी और उनका ब्रदर भी सिविल इंजीनियरिंग कर रहा है।बर्डन न समझें पढ़ाई को
उन्नति का कहना है कि कभी भी पढ़ाई को बर्डन की तरह नहीं लेना चाहिए। क्योंकि जब किसी काम को बर्डन की तरह लिया जाता है तो वह सही से नहीं हो सकता। जबकि अगर किसी भी काम को एन्ज्वॉय करते हुए किया जाए तो वह स्मूथली और परफेक्शन के साथ होता है। उन्नति ने बताया कि वह पढ़ने में कम टाइम देती थी लेकिन जितना भी समय पढ़ती थी पूरी तरह से कान्सन्ट्रेट करके।

Posted By: Inextlive