यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के लिए बोर्ड ने अनंतिम सूची जारी कर दी है. इस बार परीक्षा के लिए जनपद में 222 विद्यालयों को केंद्र बने हैं. बोर्ड ने सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।सूची जारी होने के साथ ही डीआईओएस ने संबंधित परीक्षा केंद्रों को लेकर प्रिंसिपल से 14 दिसंबर तक वॉट्सएप और बोर्ड परीक्षा के ई-मेल पर आपत्तियां मांगी हैं। ताकि जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति के समक्ष प्रत्यावेदन प्रस्तुत कर निस्तारित किया जा सके। इसी के साथ यह भी स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त किसी प्रत्यावेदन पर विभाग द्वारा कोई विचार नहीं किया जाएगा।बोर्ड एग्जाम में बढ़ गए बच्चेवर्ष 2023 की 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए जनपद में 1,50,281 स्टूडेंट्स रजिस्र्ड हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार लगभग 23 हजार अधिक स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होंगे। नकलविहीन व शुचितापूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए इस बार भी जिला और राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम लखनऊ से निगरानी की जाएगी।ऑनलाइन चुन रहे कक्ष निरीक्षक
यूपी बोर्ड ने कक्ष निरीक्षकों, केंद्र व्यवस्थापकों व अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों की नियुक्ति के साथ ही परीक्षा की तैयारी तेज कर दी है। जनपद में लगभग छह हजार कक्ष निरीक्षक, दो सौ केंद्र व्यवस्थापक और दो सौ अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की नियुक्ति होनी है। इसके लिए स्कूलों ने ऑनलाइन ब्योरा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करना शुरू कर दिया है। बोर्ड ने इसके लिए 10 दिसंबर अंतिम तिथि निर्धारित की थी। ताकि आगे की प्रक्रिया डीआईओएस कार्यालय से पूरी कर फाइनल सूची बोर्ड को भेजी जा सके।बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। इसके लिए प्रिंसिपल से 14 दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गई है। जिसका निस्तारण डीएम की अध्यक्षता में होने वाली जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति की बैठक में किया जाएगा। मानक पर खरा उतरने वाले विद्यालय ही केंद्र बनेंगे। - ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, डीआईओएस

Posted By: Inextlive