यूपी बोर्ड 2023 हाई स्कूल एग्जाम 16 फरवरी को शुरू होकर शुक्रवार को समाप्त हो गया. जहां पहले दिन हिंदी के पेपर से हाई स्कूल एग्जाम की शुरूआत हुई.


गोरखपुर (ब्यूरो)।वहीं आखिरी दिन सोशल साइंस का पेपर हुआ। हाई स्कूल में कुल 79,268 स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे। जिसमे से 4915 स्टूडेंट ने एग्जाम ही छोड़ दिया। यहां हम ये कह सकते हैं कि यूपी बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट आने से पहले ही हाईस्कूल के ये स्टूडेंट फेल हो चुके हैं।सबसे अधिक लड़कों ने छोड़ा एग्जाम


गोरखपुर में जुबिली इंटर कॉलेज में कंट्रोल रूम बनाया गया था। यहीं से गोरखपुर के सभी सेंटर की निगरानी हो रही है। कंट्रोल रूम के आकड़ों के अनुसार इस साल एग्जाम छोडऩे वालों में लड़कियों से कहीं अधिक लड़कों की संख्या है। बताया जा रहा है अधिकतर वो बच्चे जो नकल की सेटिंग में थे, उन्हीं ने एग्जाम छोड़ा है। इनकी कहीं भी नकल के नाम पर दाल नहीं गल सकी। एग्जाम को लेकर पहले ही सख्त निर्देश जारी कर दिए गए थे। वहीं नकल कराने वालों पर रासुका लगाने का भी निर्णय सरकार ने लिया। जिसको देखते हुए कोई चूक न हो पाए हर सेंटर पर कड़ाई बरती गई।हाई स्कूल हिंदी में टोटल रजिस्टर्ड स्टूडेंट- 79268सब्जेक्ट रजिस्टर्ड स्टूडेंट ब्वॉयज गल्र्स

हिंदी एवं प्रा। हिंदी 79268 4708 206होम साइंस 22749 00 1402मैथ्स 56549 3143 667कंप्युटर 2966 41 29चित्रकला 73710 3115 1762

साइंस 79079 3266 1826अंग्रेजी 77551 3416 1851सो। साइंस 79046 3196 1722आज समाप्त होगा इंटर का एग्जाम16 फरवरी को इंटरमीडिएट का भी एग्जाम स्टार्ट हुआ। एग्जाम 4 मार्च शनिवार को समाप्त हो जाएगा। गोरखपुर में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट एग्जाम के लिए 220 सेंटर बनाए गए थे।खुलकर खेलेंगे होलीयूपी बोर्ड ने एग्जाम के लिए जो टाइम टेबल बनाया था, उसके अनुसार 4 फरवरी को इंटर के एग्जाम के साथ परीक्षा समाप्त हो जाएगी। होली पर्व 8 फरवरी को मनाया जाएगा। एग्जाम समय से समाप्त हो जाने से अब यूपी बोर्ड के बच्चे खुलकर होली मना सकेंगे। कई बार होली के समय एग्जाम पड़ जाने से बच्चों का त्योहार फीका हो जाता था।

Posted By: Inextlive