यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल का रिजल्ट जारी कर दिया है. प्रदेश में कानपुर के प्रिंस पटेल ने टॉप किया है. वहीं अगर गोरखपुर की बात कर तों यहां पर आकाश निषाद ने 93.83 पर्सेंट के साथ जिले में पहला स्थान हासिल किया है. जीपीएसआईसी चौरीचौरा में पढऩे वाले आकाश ने 600 में से 563 मार्क पाए हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। कार्मल गल्र्स इंटर कॉलेज की मान्या सिंह ने 93.50 पर्सेंट के साथ जिले में सेकेंड रैंक हासिल किया है। वहीं एमजी इंटर कॉलेज के शौर्य चौरसिया ने 92.67 पर्सेंट के साथ थर्ड रैंक प्राप्त किया है।जिले के टॉपर्स, पर्सेंटेज और स्कूल टॉपर पर्सेंटेज स्कूल1-आकाश निषाद 93.83 जीपीएसआईसी, चौरीचौरा


2- मान्या सिंह 93.50 कार्मल गल्र्स इंटर कॉलेज, गोरखपुर

3- शौर्य चौरसिया 92.67 एमजी इंटर कॉलेज, गोरखपुर4- वैष्णवी अग्रहरी 92.50 एमपीके इंटर कॉलेज, रामदूतपुर5- मो। हुमाम अफजर 92.33 एमएसआई इंटर कॉलेज, गोरखपुर5- अर्पित पांडेय 92.33 संस्कृतायन इंटर कॉलेज, मलांव6- विनेक गुप्ता 92.17 श्री मोतीलाल इंटर कॉलेज, दुघरा6- शानी चौरसिया 92.17 श्री जेएलएचएसएस, खजनी

7- खुशबु प्रजापति 92.00 सोना देवी इंटर कॉलेज, बैजनाथपुर8- अंशिका प्रजापति 91.83 जमुना प्रसाद इंटर कॉलेज, मानीराम8- आकाश कुमार 91.83 एसवीएमबी इंटर कॉलेज, आर्यनगर8- आदित्या यादव 91.83 दीनानाथ यादव यूएमवी, बेलघाट9- श्रेया सिंह 91.67 एसवीएमबी इंटर कॉलेज, आर्यनगर उत्तरी9- अभिनंदन कुमार 91.67 शक्ति इंटर कॉलेज, बेलघाट
9- आशुतोष चौधरी 91.67 एसवीएमबी इंटर कॉलेज, आर्यनगर9- अवंतिका निषाद 91.67 श्रीराम सुंदर इंटर कॉलेज, पिपराइच9- ईशा 91.67 आदर्श यूएमवी, बांसगाांव10- आलिया हयात खान 91.50 कार्मल गल्र्स इंटर कॉलेज10- आकिब अख्तर 91.50 मौलाना आजाद स्कूल, नथमलपुर
10- मोहिनी जायसवाल 91.50 एमपी गल्र्स इंटर कॉलेज, गोरखपुर10- अभय मिश्रा 91.50 बेला देनी मोतीलाल इंटर कॉलेज, बरगदही

Posted By: Inextlive