- हाईस्कूल में अमृत और इंटर में अविनाश ने किया जिला टॉप

GORAKHPUR : रविवार को अधिकांश चेहरों पर मुस्कराहट थी तो उनके पैरेंट्स का सीना गर्व से चौड़ा हुआ जा रहा था। होता भी क्यों ने, आखिर मौका था बच्चों की कामयाबी का। संडे को यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट डिक्लेयर हुआ जिसमें बच्चों ने अपार सफलता प्राप्त की। हाईस्कूल में सफलता पाने वाले स्टूडेंट्स का टोटल परसेंटेज जहां 8फ्.7ब् रहा, मगर इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स भारी पड़े। इंटरमीडिएट में सफलता पाने वाले स्टूडेंट्स का परसेंटेज 88.8फ् रहा। गोरखपुर से इंटरमीडिएट में महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के स्टूडेंट अविनाश कुमार ने टॉप किया। अविनाश ब्7फ् अंक हासिल कर 9ब्.म्फ् परसेंट के साथ अव्वल रहे। वहीं हाईस्कूल में सेंट मेरीज इंटर कॉलेज के स्टूडेंट अमृत चंद्र मिश्रा ने गोरखपुर टॉप किया। अमृत भ्म्8 अंक हासिल कर 9ब्.म्म् परसेंट के साथ अव्वल रहे। एक ओर जहां स्टूडेंट्स ने अपनी मेहनत से सफलता के नए मुकाम हासिल किये, वहीं ओवरआल गोरखपुर की कंडीशन लास्ट इयर की अपेक्षा डाउन हुई। प्रदेश में हाईस्कूल के रिजल्ट में गोरखपुर जहां ब्भ्वीं पोजीशन पर रहा, वहीं इंटरमीडिएट में भ्क्वीं पोजीशन पर रहा। टॉप क्भ् में हाईस्कूल में सेंट मेरीज इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, एसडीडी इंटर कॉलेज का जलवा रहा। वहीं इंटरमीडिएट में महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के स्टूडेंट्स ने अपनी मेहनत की बदौलत टॉप क्भ् में अपना नाम दर्ज कराया।

Posted By: Inextlive