स्व. रवीन्द्र सिंह व भारतभीम जनार्दन सिंह की स्मृति में ऑर्गनाइज यूपी स्टेट सीनियर मेल एंड फीमेल रेसलिंग में जोर आजमाइश का सिलसिला जारी है. दूसरे दिन कॉम्प्टीशन में पहलवानों के बीच एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिले.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इसमें 79 केजी वेट कैटेगरी में गोरखपुर के पहलवान बब्बू ने गोल्ड पर कब्जा जमाया, जबकि 61 किलोग्राम वेट कैटेगरी में जनार्दन विनर बने। पहलवानों की हौसला अफजाई के लिए चीफ गेस्ट के तौर पर देवरिया सांसद डॉ। रामपति राम त्रिपाठी मौजूद रहे। शनिवार को मुकाबले की शुरुआत द्रोपती देवी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने पहलवानों का हाथ मिलवा कर की। इस मौके पर इंटरनेशनल रेसलर पन्नेलाल यादव, राकेश सिंह पहलवान, हॉकी यूपी के उपाध्यक्ष धीरज सिंह हरीश के साथ ही आयोजन सचिव आदित्य प्रताप सिंह आगु, सत्यपाल पाल, अभयपाल, रणविजय शाही, मनीष सिंह, श्याम मोहन उपाध्याय, राणा सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन नेशनल रेसलर माया शंकर शुक्ल ने किया।79 केजीफस्र्ट - बब्बू, गोरखपुर सेकेंड - विक्रांत, मुजफ्फरनगर थर्ड - कुलदीप, वाराणसी 61 केजी फस्र्ट - जनार्दन, गोरखपुर हॉस्टलसेकेंड - शशिकांत, चन्दौली थर्ड - आनन्द यादव, देवरिया 63 केजी फस्र्ट - राम प्रवेश, आजमगढ़
सेकेंड - सौरभ, मेरठ थर्ड - विवेक, नन्दिनी नगर 67 केजी फस्र्ट - विजय, नन्दनीनगर सेकेंड - सौरभ, मेरठ थर्ड - विष्णु, मथुरा 60 केजी फस्र्ट - जगदीश, जौनपुर सेकेंड - इशु, बुलन्दशहरथर्ड - रोहित, मुजफ्फरनगर 97 केजी फस्र्ट - ब्रिजेश, एनईआरसेकेंड - दिव्यांश, वाराणसी थर्ड - मनीष, चन्दौली 125 केजी फस्र्ट - प्रशांत, गाजियाबाद


सेकेंड - शक्ति, हापुड़

थर्ड - हर्षवर्धन, हाथरस70 केजी फस्र्ट - विकास, नन्दनीनगर सेकेंड - सौरभ, बागपतथर्ड - संजय, कुशीनगर77 केजी फस्र्ट - वसीम, बुलन्दशहरसेकेंड - अक्षय, वाराणसी थर्ड - आशीष, चन्दौली 92 केजी फस्र्ट - सोमबीर, सहारनपुरसेकेंड - सत्यपाल राय, चन्दौलीथर्ड - सचिन, बुलंदशहर

Posted By: Inextlive