मथुरा के जालसाज गोरखपुर के विधायक एसएसपी और अधिवक्ता के नाम पर पैसे वसूल रहे थे. इनकी फर्जी आईडी बनाकर फेसबुक के जरिए वसूली करने वाले दो शातिर बदमाशों की गुरुवार को करीब 30 लाख की संपत्ति कुर्क की गई है. ये इतने शातिर बदमाश थे कि मथुरा से गोरखपुर को टारगेट किए हुए थे. यहां के बड़े प्रशासनिक अधिकारी और अधिवक्ता जिनका गोरखपुर में नाम है उसे यूज करके वो उनके ही रिश्तेदार और दोस्तों से पैसे मांग रहे थे. इसका खुलासा एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने गुरुवार को पुलिस लाइन में किया.


गोरखपुर (ब्यूरो).एसपी सिटी ने बताया कि ये मथुरा के शातिर बदमाश गोरखपुर के कैंपियरगंज विधानसभा के पूर्व सीएम के बेटे और वर्तमान विधायक फतेह बहादुर सिंह की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांग रहे थे। यही नहीं इनके अलावा निवर्तमान एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु और दिवानी कचहरी के फेमस अधिवक्ता नीरज शाही के नाम पर पैसे वसूल रहे थे। कैंट थाने में दर्ज कराया मुकदमाविधायक फतेह बहादुर सिंह, एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु और अधिवक्ता नीरज शाही ने कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया। उनका आरोप था कि उनके नाम पर कोई फेसबुक आईडी बनाकर पैसे की डिमांड कर रहा है। इसके बाद पुलिस हरकत में आई।पहली बार लगा गैंगेस्टर


गोरखपुर में विधायक, एसएसपी और अधिवक्ता के मामले में पुलिस ने जांच करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पहली बार ऐसा हुआ कि सोशल मीडिया पर जालसाजी करने वालों पर पुलिस ने गैंगस्टर लगाया। अभी तक के इतिहास में कभी सोशल मीडिया पर गलत हरकत करने वाले पर पहली बार गैंगेस्टर लगा है। आज मथुरा में हुई कुर्की

इस मामले में आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत आरोपियों की मथुरा में करीब 30 लाख की संपत्ति कुर्क की गई है। बदमाशों में शामिल कासिम, वाहिद, अंसार और शाकिर जो मडौरा थाना गोवर्धन जनपद मथुरा के निवासी हैं। ये लोग आपराधिक गैंग बनाकर घटना को अंजाम देते हैं। ये अपराधी इलेक्ट्रानिक संसाधनों के जरिए पहचान को छिपाकर फेसबुक प्रोफाइल से फोटो की चोरी करके दुसरी फर्जी आईडी बनाकर पैसे मांगते हैं और बैंक में फर्जी तरिके से कुटरचित साक्ष्यों को असली रुप में प्रयुक्त कर खाते को बैंक में खोलवाकर धन की प्राप्ती करते हैं। मथुरा के जालसाज यहां के प्रशानिक अधिकारियों और अधिवक्ता के नाम पर पैसे मांग रहा था। अवैध काम के जरिए ये बदमाश अपना घर बनवाए थे, जिसको मथुरा में प्रशासन ने कुर्क कराया है।- कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive