-प्रत्येक बूथ पर 100 से 125 हेल्थ वर्कर्स का होगा वैक्सीनेशन, शासन से मिला निर्देश

- कोविड वैक्सीनेशन के लिए चलता रहा कॉल का दौर, कई ने भरी हामी, कईयों की न

GORAKHPUR: बूथ पर हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन के लिए आना-कानी करना जिम्मेदारों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। 16 जनवरी को पहले फेज में बर्बाद हुई 25 डोज के बाद विभाग के जिम्मेदारों ने फूंक-फूंककर कदम रखना शुरू कर दिया है। इसके लिए लिस्ट के जरिए हेल्थ वर्कर्स को कॉल कर उन्हें रिमाइंडर दिया जा रहा है। इस पहल का उन्हें फायदा भी मिलने लगा है। बुधवार शाम छह बजे तक 1200 लोगों को की गई रिमाइंडर कॉल में 235 हेल्थ वर्कर्स ऐसे मिले हैं, जिन्होंने बाद में वैक्सीनेशन कराने की बात कही है। इनमें से 76 हेल्थ वर्कर्स ऐसे हैं, जिन्होंने खुद को बीमार बताते हुए नेक्स्ट फेज में वैक्सीनेशन कराने के लिए हामी भरी है।

889 हेल्थ वर्कर्स की हां

सीएमओ ऑफिस की टीम और सीएचसी पर तैनात मेडिकल स्टाफ कॉल कर वैक्सीनेशन के लिए इंफॉर्मेशन दे रहे हैं। 28 जनवरी को 6000 हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण होना है। इसके लिए इस बार 58 बूथ बनाए गए हैं। 100 प्रतिशत टीकाकरण हो, इसके लिए कॉल कर लोगों को इंफॉर्म और मोटीवेट किया जा रहा है। एसीएमओ डॉ। नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि 1200 लोगों को की गई कॉल में 889 ने सुबह बूथ पर पहुंचने की बात कही है। एसीएमओ ने बताया कि 28 जनवरी को रेलवे हास्पिटल के हेल्थ वर्कर्स व एम्स के स्टूडेंट्स का वैक्सीनेशन होगा। इसके लिए हमारी तरफ से को-वैक्सीन भेज दी गई है। को-वैक्सीन के 10 एमएल की है। इसमें 20 डोज है। जबकि बाकी जगह के बूथ पर कोविशील्ड भेजी गई है। 5 एमएल कोविशील्ड में 10 डोज है।

4 फरवरी तक वैक्सीनेशन

सीएमओ डॉ। सुधाकर प्रसाद पांडेय ने बताया कि फ‌र्स्ट फेज में हेल्थ वर्कर्स को कोविड वैक्सीनेशन के लगाए जाने के क्रम 28, 29 व 4 फरवरी तक चलेगा। तीन दिनों में 21,528 हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन होगा। इसके लिए 58 बूथ बनाए जाएंगे। पिछली बार की तुलना में इस बार 17 बूथ बढ़ा दिए गए हैं। यही नहीं इस बार प्रत्येक बूथ पर 100 के बजाय कुछ बूथ्स पर 125-125 हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन को 59 बूथ बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन अभी फिलहाल में शासन की तरफ से 58 बूथ पर 6000 हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन करने का आदेश है।

इन बूथ्स पर होगा टीकाकरण

- गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय - 2 बूथ

- फातिमा हास्पिटल - 2 बूथ

- हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हास्पिटल - 2 बूथ

- सभी सीएचसी-पीएचसी

- जिला अस्पताल

- जिला महिला अस्पताल

वैक्सीनेशन अपडेट्स

वैक्सीनेशन डेट्स - 28, 29 व 4 फरवरी

तीन दिन में होने वाले हेल्थ वर्कर्स की संख्या - 21,518

बूथों की संख्या - 58

प्रत्येक बूथ पर आने वाले हेल्थ वर्कर्स - 100-125

28 जनवरी को लगने वाला टीका - 6000

फैक्ट फीगर

22 जनवरी को हुए वैक्सीनेशन

मेल हेल्थ वर्कर्स को लगा टीका - 1014

फीमेल हेल्थ वर्कर्स को लगा टीका - 1890

कुल वैक्सीनेशन - 2904

कुल बूथ की संख्या - 41

वैक्सीनेशन प्रतिशत - 70.83

शेष बच गए हेल्थ वर्कर्स - 1196

16 जनवरी को हुए वैक्सीनेशन

मेल हेल्थ वर्कर्स को लगा टीका - 135

फीमेल हेल्थ वर्कर्स को लगा टीका - 175

कुल वैक्सीनेशन - 310

कुल बूथ की संख्या - 6

शेष बच गए हेल्थ वर्कर्स - 290

इस बार 58 बूथ बनाए गए हैं। इन सभी बूथ पर कुल 6000 हेल्थ वर्कर्स के वैक्सीनेशन होंगे। ज्यादातर बूथ पर 100-100 हेल्थ वर्कर्स को बुलाया गया है। कुछ जगहों पर 125 की संख्या भी होगी।

- डॉ। सुधाकर पांडेय, सीएमओ

Posted By: Inextlive