- बचे हुए हेल्थ वर्कर्स व फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए आयोजित होगा मॉपअप राउंड

- 4000 को पहली व 3400 को लगेगी दूसरी डोज, वैक्सीनेटर तैनात, तैयारियां पूरी

GORAKHPUR: कोविड वैक्सीनेशन की सारी तैयारियां गुरुवार देर शाम तक चलती रहीं। 78 बूथों पर 7400 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। इस दिन मॉपअप राउंड भी ऑर्गनाइज किया जाएगा, जिसमें बचे हुए हेल्थ वर्कर्स व फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली डोज दी जाएगी। इसके अलावा 28 व 29 जनवरी को पहली डोज लगवा चुके लोगों को दूसरी डोज लगाई जाएगी। पहली डोज लेने वालों की संख्या 4000 व दूसरी डोज के लिए 3400 लोगों का टारगेट रखा गया है। हर बूथ पर वैक्सीनेटर तैनात कर दिए गए हैं। वैक्सीन व इमरजेंसी दवाओं की किट भेज दी गई है।

10 नोडल अधिकारी करेंगे निगरानी

पहले व दूसरे फेज में बचे स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने के लिए गुरुवार को मॉपअप राउंड आयोजित किया गया है। एम्स, बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, रेलवे व संक्रामक रोग अस्पताल सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दो-दो बूथ बनाए गए हैं। 10 नोडल अधिकारियों को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके पांडेय ने बताया कि हर जगह विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की गई है। टीका लगाने के बाद कर्मियों को 30 मिनट आब्जर्वेशन कक्ष में विशेषज्ञों की निगरानी में रखा जाएगा। एंबुलेंस कर्मियों को सतर्क कर दिया गया है, ताकि किसी की तबीयत खराब होने पर उन्हें तत्काल बाबा राघव दास मेडिकल कालेज पहुंचाया जा सके। इसके लिए वहां 10 बेड आरक्षित किए गए हैं।

सभी बूथों पर वैक्सीनेटर तैनात कर दिए गए हैं। वैक्सीन व इमरजेंसी दवाओं की किट पर्याप्त मात्रा में भेज दी गई है। हर जगह दो-दो सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। मानकों का पालन करते हुए टीकाकरण किया जाएगा। लोग आवंटित बूथ पर ही जाकर टीका लगवाएं। यह पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है। अभी तक किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई है।

डॉ। सुधाकर पांडेय, सीएमओ

Posted By: Inextlive