वैलेंटाइन वीक में सभी दिनों का अपना एक अलग महत्व है. वीक के चौथे दिन शुक्रवार को गोरखपुर में कप्लस ने एक-दूसरे को टेडी गिफ्ट कर अपनेपन का एहसास कराया. इस दिन मार्केट में टेडी बियर की डिमांड काफी ज्यादा रही.


गोरखपुर (ब्यूरो)।शनिवार को 'प्रॉमिस डेÓ की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस दिन कपल्स एक-दूसरे का जीवनभर साथ निभाने का प्रॉमिस करेंगे। जिससे उनके सपने साकार हो सकें। क्यों मनाते हैं प्रॉमिस डे?प्रॉमिस डे के दिन लोग एक दूसरे से कुछ न कुछ वादा करते हैं। कहा जाता है कि प्रॉमिस करने से रिलेशनशिप काफी मजबूत होता है। ऐसे में कपल्स इस दिन को काफी खास तरीके से सेलिब्रेट करते हैं। हर वादा बताता है कि आप अपने पार्टनर के लिए कितने केयरिंग हैं और उससे कितना प्यार करते हैं। इस दिन कपल्स एक-दूसरे के साथ एक क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं। प्यार किया तो डरना क्या
डॉ। शुचि चौधरी ने बताया कि डॉ। मनीष लाल से उनकी मुलाकात एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान लखनऊ मेें हुई। डॉ। शुचि ने एमबीबीएस और मनीष ने बीडीएस की पढ़ाई की है। उन्होंने बताया कि पूर्वाचल और वेस्ट यूपी का कल्चर एकदम अलग है। कास्ट के साथ ही कल्चर भी डिफरेंट था। लेकिन कहते हैं ना 'प्यार किया तो डरना क्याÓ। देर ही सही लेकिन फैमली बाद में शादी के लिए तैयार हो गई। वे दोनों 6 मई 2015 को शादी के बंधन में बंध गए।

Posted By: Inextlive