डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. राजेश सिंह ने रविवार को नैक मूल्यांकन की तैयारियों को लेकर समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न हॉस्टल का इंस्पेक्शन किया. हॉस्टल के सिविल रिपेयर इलेक्ट्रिकल रिपेयर मेस संचालन आरओ समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं को एक से डेढ़ मंथ में दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी हॉस्टल्स में इंटरनेट की सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.


गोरखपुर (ब्यूरो)। वीसी प्रो। राजेश सिंह रविवार को नैक मूल्यांकन की तैयारीयों का जायजा लेने यूनिवर्सिटी के विभिन्न हॉस्टल पहुंचे। इस दौरान कई अधीक्षक और अभिरक्षक अब्सेंट मिले, वीसी इन सभी से स्पष्टीकरण तलब किया है। वीसी राजेश सिंह ने बताया, नैक मूल्यांकन के लिए नैक पीयर टीम का इंस्पेक्शन प्रस्तावित है। सभी वार्डन छात्रावास में एक सप्ताह के अंदर प्रवेश प्रक्रिया कंप्लीट कर लेंं। किसी कमरे पर कोई अवैध कब्जा नहीं होना चाहिए, छात्रावास की टूटी हुई बाउंड्री वॉल की मरम्मत कराने को निर्देश दिया। पहले एनसी हॉस्टल पहुंचे वीसी
वीसी ने सबसे पहले नाथ चंद्रावत छात्रावास पहुंचकर वहां कमरों, शौचालय और मेस का इंस्पेक्शन किया, इस दौरान पाए गए कमियों को दूर करने को सख्त निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने स्वामी विवेकानंद हॉस्टल का इंस्पेक्शन करने पहुंचे, जहां स्टूडेंट्स ने साफ सफाई और मरम्मत वर्क को पूरा कराने की मांग की। वीसी ने हॉस्टल में अब तक हुए वर्क और बाकी बचे वर्क की रिपोर्ट तलब की है। इसके बाद उन्होंने गौतम बुद्ध छात्रावास, संतकबीर छात्रावास, रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास और अलकनंदा छात्रावास का इंस्पेक्शन किया। इंस्पेक्शन के दौरान चीफ प्रॉक्टर प्रो। सतीश चंद पांडेय और वार्डन प्रो। अनिल कुमार यादव, प्रो। राजेश तिवारी, प्रो। शोभा गौड़ एवं प्रो। सुनीता मुर्मू सहित अन्य हॉस्टल के के अभिरक्षक मौजूद रहे.

Posted By: Inextlive