- एडीजी जोन सहित पुलिस-प्रशासन के अन्य अफसर रहे मौजूद

GORAKHPUR: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भटहट के पिपरी में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर लखनऊ के अफसर लगातार वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जानकारी ले रहे हैं। मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव गृह ने मंगलवार को एडीजी जोन सहित अन्य अधिकारियों संग वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति और राज्यपाल 28 अगस्त को गोरखपुर आएंगे। इसलिए कार्यक्रम में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए। इसको देखते हुए तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जाए, जो भी कमियां नजर आती हैं। उनको दुरुस्त कर लिया जाए। इनविटेशन लेटर, शिलान्यास और लोकार्पण शिलापट्टी पर सही तरीके से हिंदी और इंग्लिश में सही स्थान, नाम अंकित किया जाए।

ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने पर दिया जोर

मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा, महामहिम के आगमन और प्रस्थान के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलनी चाहिए। इस दौरान कुछ पलों के लिए ट्रैफिक रोका जाए जिससे आम पब्लिक को कोई प्रॉब्लम न हो। इस बात का ध्यान सभी अधिकारी रखेंगे। अधिकारियों ने कहा कि सभी कार्यक्रम पूर्व निर्धारित हैं। इसलिए पांच मिनट पूर्व और पांच मिनट बाद तक ही ट्रैफिक रोका जाए। जीरो ट्रैफिक में किसी को भी आवाजाही की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान एडीजी जोन ने तैयारियों की जानकारी भी दी। आश्वास्त किया कि किसी तरह की कमी नहीं होगी। कार्यक्रम के पूर्व सभी तैयारियों को पूरा कर लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive