प्रतिबंधित होने के बावजूद गोरखपुर में चाइनीज मांझे धड़ल्ले से बिक रहे हैं. आए दिन मांझे में फंसकर कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है लेकिन इस प्रतिबंधित मंझों पर रोक लगाने के लिए प्रशासन कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर रहा है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।ऐसी ही एक घटना गोरखनाथ एरिया के हुमायूंपुर उत्तरी के रहने वाले विजय प्रकाश चौधरी के साथ हुई। बिजली विभाग में अपनी ड्यूटी पूरी कर वह अपने घर हुमायूंपुर जा रहे थे। अभी वह अलीनगर से तरंग क्रॉसिंग पुल पर पहुंचे थे कि अचानक उनके गले में पतंग का मांझा फंस गया कि अभी वह कुछ समझ पाते तब तक उनका गर्दन कट गई।बहने लगा तेजी से खूनगर्दन कटने की वजह से तेजी से खून बहने लगा। जिसके बाद राहगीरों की मदद से उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। गोरखपुर की यह कोई पहली घटना नहीं है इसके पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है। लेकिन बावजूद इसके प्रशासन इस पर रोक नहीं लगा पा रहा है। पीडि़त के परिवार वालों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस चाइनीज मांझे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए।

Posted By: Inextlive