विजयदशमीं पर गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाले जुलूस को देखते हुए शहर में रूट डायवर्जन किया गया है. शुक्रवार की सुबह 10 बजे से व्यवस्था लागू होगी. एसपी ट्रैफिक आरएस गौतम ने बताया कि सभी जगहों पर पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। एसपी ट्रैफिक आरएस गौतम ने बताया कि ट्रैफिक डायवर्जन का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। धर्मशाला चौराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही रोक रहेगी। गंगेज से दुर्गाबाड़ी, सूर्यकुण्ड होते हुए आवागमन करेंगे। जेपी हॉस्पिटल से गोरखनाथ मंदिर की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा। जेपी हॉस्पिटल गली से दुर्गाबाड़ी होते हुए उनको रवाना किया जाएगा। इंडस्ट्रीयल एरिया मोड़ से गोरखनाथ मंदिर की तरफ वाहन नहीं आएंगे। रामनगर तिराहा से नकहा ओवरब्रिज होते हुए व्हीकल की आवाजाही होगी। रूट व्यवस्था में रहेगा यह बदलाव - धर्मशाला चौराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही रोक रहेगी। गंगेज से दुर्गाबाड़ी, सूर्यकुण्ड होते हुए आवागमन करेंगे। - जेपी हॉस्पिटल से गोरखनाथ मंदिर की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा। जेपी हॉस्पिटल गली से दुर्गाबाड़ी होते हुए उनको रवाना किया जाएगा।
- इंडस्ट्रीयल एरिया मोड़ से गोरखनाथ मंदिर की तरफ वाहन नहीं आएंगे। रामनगर तिराहा से नकहा ओवरब्रिज होते हुए व्हीकल की आवाजाही होगी। - ग्रीन सिटी मोड़ से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। सूरजकुंड होते हुए अपने स्थान पर जाएंगे। - दुर्गाबाड़ी रेलवे क्रासिंग से झूलेलाल मंदिर की ओर कोई व्हीकल नहीं जाएगा। दुर्गाबाड़ी होते हुए सूरजकुंड होकर अपने स्थान पर जाएंगें।


- सूरजकुंड से रामलीला मैदान की तरफ जुलूस खत्म होने तक सभी प्रकार के व्हीकल प्रतिबंधित रहेंगे। ग्रीन सिटी होते हुए व्हीकल की आवाजाही होगी। - गोरखनाथ थाना के पीछे तिराहे से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के व्हीकल प्रतिबंधित रहेंगे। ये व्हीकल थाने के पीछे से होते हुए अपने स्थान पर जाएंगें। - लेबर तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहनों पर रोक रहेगी। सभी व्हीकल जाहिदाबाद तिराहे से अपने स्थान पर जाएंगें। - दशहरी बाग तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ कोई व्हीकल नहीं जाएगा। कौडिय़हवा मोड़ होकर इंडस्ट्रीयल मोड़ होते हुए अपने स्थान पर जाएंगे।

Posted By: Inextlive