- रविवार रात जारी हुई ट्रांसफर लिस्ट

- साइकिल से गश्त पर पीएम कर चुके हैं तारीफ

GORAKHPUR: प्रदेश शासन ने गोरखपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी का तबादला कर दिया है। रविवार रात जारी हुई लिस्ट के अनुसार दिनेश कुमार पी को पीलीभीत जिले की कमान सौंपी गई है। उनकी जगह बलिया में तैनात रहे विपिन टाडा को गोरखपुर का नया कप्तान बनाया गया है।

पीएम कर चुके हैं विपिन टाडा की तारीफ

नए एसएसपी के रूप में विपिन टाडा की तैनाती के बाद फिर से उनका नाम चर्चा में है। साइकिल से गश्त करने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी खुद विपिन टाडा की तारीफ कर चुके हैं। बलिया में बतौर एसपी कार्य कर चुके विपिन टाडा अपनी अलग कार्यशैली के लिए पहचाने जाते हैं। रामपुर में तैनाती के दौरान वह अक्सर साइकिल से गश्त पर निकल जाते थे, इसकी जानकारी होने के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके उनके काम की सराहना की थी।

सुर्खियों में रहते हैं विपिन टाडा, सोशल मीडिया पर छाए

- गोरखपुर के नए एसएसपी विपिन टाडा 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

- जोधपुर, राजस्थान के मूल निवासी विपिन टाडा ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है।

- एडवोकेट पिता के बेटे डॉक्टर बनने के बाद पुलिस सेवा में आए।

- वह मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर, केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह के दामाद बताए गए हैं।

- रामपुर जिले में तैनाती के दौरान साइकिल से घूमने की वजह से पीएम ने ट्वीट करके तारीफ की थी।

- स्पोर्ट में रुचि रखने वाले विपिन को साइकिलिंग का शौक है।

- वर्ष 2002 में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने पर पीएचसी पर तैनाती हुई।

- डॉक्टरी के बाद उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी की। इसका उन्हें फायदा मिला।

- क्राइम कंट्रोल और महकमे में अनुशासन को लेकर कठोरता से कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं।

Posted By: Inextlive