- हर वार्ड में तैनात किए जाएंगे दो वालंटियर

- वालंटियर वार्ड की गंभीर समस्या से डीएम को कराएंगे वाट्सएप्प पर अवगत

GORAKHPUR : पब्लिक की हर प्रॉब्लम पर अब डीएम की नजर रहेगी। बिजली विभाग, नगर निगम या अन्य कोई विभाग से जुड़ी समस्या को लेकर अब इलाके के लोगों को चक्कर नहीं काटना पड़ेगा क्योंकि अब पब्लिक से जुड़ी हर छोटी-बड़ी प्रॉब्लम को डीएम अपने लेवल पर सॉल्व करने का प्रयास करेंगे। इसके लिए डीएम ने हर वार्ड में दो वालंटियर बनाने का फैसला लिया है। ये वालंटियर ब्वॉयज या ग‌र्ल्स दोनों हो सकते हैं। ये वालंटियर्स भी वार्ड की प्रॉब्लम से जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे।

अधिकारी नहीं कर सकेंगे अनसुना

शहर में अक्सर लोग कई तरह की प्रॉब्लम को लेकर परेशान रहते हैं। वे अपनी प्रॉब्लम को लेकर अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर भी काटते हैं। मगर कई बार प्रॉब्लम का सॉल्यूशन नहीं मिलता। पब्लिक की प्रॉब्लम को देखते हुए जिलाधिकारी रंजन कुमार ने सभी वार्ड में दो वालंटियर बनाने का फैसला लिया है। ये वालंटियर एक वाट्स-एप्प ग्रुप से जुड़े रहेंगे। जिसमें वे अपने वार्ड से जुड़ी हर समस्या को वाट्स-एप्प पर अपडेट करेंगे। इस ग्रुप में जिलाधिकारी भी जुड़े होंगे। इससे हर प्रॉब्लम जिलाधिकारी की निगाह में रहेंगे। इससे प्रॉब्लम को शॉर्टआउट करने में समस्या से जुड़े संबंधित विभाग के अधिकारी अनसुना नहीं कर सकेंगे।

Posted By: Inextlive