सीएम सिटी गोरखपुर विकास की राह पर है. सुंदरीकरण को लेकर जिला प्रशासन व जीडीए की तरफ से लगातार कवायद की जा रही है. रामगढ़ताल स्थित नया सवेरा के पास से शुरू होकर अंबेडकर पार्क तारामंडल वसुंधरा एन्क्लेव सर्किट हाउस के पीछे से होते हुए मैरिएट होटल तक 42 एकड़ में फैली वाटर बॉडी जलाशय का जल्द कायाकल्प हो जाएगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)। इसके सुंदरीकरण के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने कार्ययोजना तैयार कर ली है। जल्द ही इसे जीडीए बोर्ड की मंजूरी भी मिल जाने की उम्मीद है। इस वॉटर बॉडी की सूरत बदलने का काम चरणवार होगा। पहले चरण के सुंदरीकरण कार्य पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सुंदरीकरण योजना के तहत वाटर बॉडी के पानी को साफ किया जाएगा। दोनों तरफ बैठने के लिए जगह-जगह सीढिय़ां व बेंच लगाई जाएंगी। साइकिल ट्रैक, जॉगर्स ट्रैक बनाया जाएगा। साथ ही बोटिंग की भी व्यवस्था शुरू की जाएगी।अवस्थापना निधि से दो करोड़ का बजट पास


बता दें, पिछले साल ही जीडीए ने अवस्थापना निधि से करीब दो करोड़ रुपए का बजट भी पास कर दिया था, लेकिन बाद में पूरी वॉटर बॉडी के लिए एक प्रस्ताव बनाने का निर्णय किया गया। वॉटर बॉडी के सुंदरीकरण की कार्ययोजना आर्किटेक्ट मनीष मिश्रा ने तैयार की है। मनीष के मुताबिक वॉटर बॉडी का इस तरह से सुंदरीकरण कराया जाएगा कि अलग-अलग स्थानों से लोग बोटिंग कर सकें। नौकायन के पास भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अंबेडकर पार्क के पास वाटर बाडी के किनारे घाट बनाया जाएगा। वहां से भी लोगों को बोटिंग की सुविधा मिलेगी।दूसरे फेज में ये काम होंगे

योगीराज बाबा गंभीरनाथ के पीछे की सड़क आकर वॉटर बॉडी पर समाप्त हो जाती है। इसी तरह सर्किट हाउस के पास से भी सड़क वाटर बाडी पर आकर समाप्त होती है। दूसरे फेज में दोनों ही जगह पैडेस्टियन पुल बनाने का प्रस्ताव है। इससे वे सड़कें तारामंडल की अन्य सड़कों से जुड़ सकेंगी और लोगों को लंबी दूरी तय कर नहीं आना होगा।वर्जन42 एकड़ में फैली वाटर बाडी के सुंदरीकरण के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। जल्द ही जीडीए बोर्ड बैठक में रखकर स्वीकृत कराया जाएगा। वाटर बॉडी का सुंदरीकरण हो जाने से रामगढ़ताल क्षेत्र की खूबसूरती और बढ़ जाएगी। प्रेमरंजन सिंह, जीडीए वीसी

Posted By: Inextlive