मौसम का मिजाज पिछले कई दिनों से उठा-पटक भरा रहा है. रविवार को दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और बादल छा गए. थोड़ी देर में बारिश शुरू हो गई जो कुछ देर ही चली. हालांकि इससे गर्मी से लोगों को निजात मिल गई. मौसम विभाग का मानना है कि महीने भर कई दिन बारिश होने की संभावना है. छिटपुट बारिश के ही आसार हैं. इधर बारिश का लोगों ने लुत्फ उठाया. कई लोग बारिश में भीगते रहे. रामगढ़ताल एरिया में बारिश थमने पर लोगों की भीड़ बढ़ गई. सुहाने मौसम के चलते लोगों ने वहां जमकर लुत्फ उठाया.


गोरखपुर (ब्यूरो).बारिश होने पर शहर में युवाओं ने खूब मस्ती की। शहर के कई एरिया में कार में बैठे युवा बारिश होने पर बारिश में निकलकर भीगे। इधर, तापमान में भी काफी गिरावट आई। रविवार को तापमान जहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम टेंप्रेचर 25 डिग्री सेल्सियस रहा। किसानों को मिली राहतधान की फसल के लिए पानी की अत्याधिक जरूरत है। विगत दिनों बारिश न होने से फसलें सूखने लगीं थीं। किसान बारिश के लिए परेशान थे। खेत सूखने के लिए चलते वे पंपिंग सेट से पानी चला रहे थे। बारिश होने पर उन्हें काफी राहत मिली थी। इसके बाद फिर बारिश होनी बंद हो गई। अब फिर से बारिश होने पर किसानों को राहत मिल रही है। रविवार को 4.6 मिमी बारिश हुई है। पूरे महीने छुटपुट बारिश के आसार हैं। अचानक बादल छाने और फिर बारिश की संभावना है।
- जय प्रकाश गुप्ता, मौसम विज्ञानी

Posted By: Inextlive