- शुक्रवार तक राहत मिलने के कोई आसार नहीं

- मौसम रहेगा साफ, तेज धूप बढ़ाएगी परेशानी

GORAKHPUR: मौसम की सख्ती अभी गोरखपुराइट्स को बख्शने के मूड में नहीं है। आने वाले दो-तीन दिनों तक लोगों को तेज धूप और उमस का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग से जुड़े लोगों की मानें तो 10 जून तक मौसम बिल्कुल साफ रहेगा इसकी वजह से तेज धूप और तपिश परेशानी बढ़ाएगी। 11 जून से मौसम का मिजाज थोड़ा नरम पड़ेगा और उसके बाद बारिश की संभावना है।

39 के आसपास रहेगा टेंप्रेचर

मौसम का मिजाज अभी जैसा है, आगे उसमें सख्ती और बढ़ सकती है। मौसम विभाग से जुड़े लोगों की मानें तो मौसम साफ होने की वजह से टेंप्रेचर में लगातार इजाफा हो रहा है। 11 जून से बारिश की संभावना है, जिसके बाद तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इस दौरान मैक्सिमम टेंप्रेचर जहां 39 डिग्री के आसपास रहेगा, वहीं मिनिमम टेंप्रेचर भी 25-26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

इस बार तो थोड़ा राहत है

मौसम की सख्ती का जो हाल है, वह पिछले कुछ सालों के मुकाबले काफी राहत भरा है। इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के आंकड़ों पर नजर डालें तो जून में मैक्सिमम टेंप्रेचर जहां 43 डिग्री के आंकड़े को छू चुका है, वहीं उन दिनों में मिनिमम टेंप्रेचर भी 20 से 22 डिग्री के आसपास रहा है। इस बार जून में मैक्सिमम टेंप्रेचर 37 डिग्री के आसपास ही रहा है।

अभी दो दिन तक मौसम साफ रहेगा, जिससे थोड़ा उमस रहेगी। 11, 12 और 13 जून को बारिश की संभावना है, जिसके बाद टेंप्रेचर में गिरावट आएगी।

- जेपी गुप्ता, डायरेक्टर, आईएमडी लखनऊ

जून में कुछ यूं रहा है मौसम का मिजाज

Year Max (Date) Min (Date)

2015 43.9(08) 22.4(14)

2014 42.6(06) 21.8(21)

2013 39.3(13) 21.6(01)

2012 44.2(16) 22.2(25)

2011 41.2(06) 20.8(08)

2010 43.0(02) 21.0(14)

2009 42.4(20) 20.5(09)

2008 40.0(02) 22.3(04)

2007 42.4(01) 24.0(16)

2006 38.7(19) 22.8(03)

ALL TIME RECORD

44.2(16,2012) 20.5(08,2009)

Posted By: Inextlive