- डीडीयूजीयू में ऑर्गनाइज हुआ वेबिनार

- एक्सप‌र्ट्स ने बताए कोरोना से बचाव के उपाए

GORAKHPUR: कोरोना एक वैश्विक महामारी है, जिसका कोई प्रमाणिक इलाज या वैक्सीन अभी तक नहीं खोजी जा सकी है। लेकिन मजबूत इम्यून सिस्टम हमें इस वायरस से बचा सकता है। योग, व्यायाम, भारतीय मसालों का यूज एवं गुनगुना पानी पीने के साथ मास्क, सेनेटाइजर और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन ही इससे बचाव के प्रमुख उपाय हैं। ये बातें फेमस होम्योपैथिक डॉक्टर रूप कुमार बनर्जी ने डीडीयूजीयू के विशेष जागरुकता प्रकोष्ठ द्वारा अनलॉक पीरियड एवं कोरोना संक्रमण स्वास्थ सुझाव टॉपिक पर ऑर्गनाइज्ड वेबिनार में लोगों को जागरूक करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि भारतीय खान-पान और जीवन शैली के कारण हम इस वायरस का सामना कहीं बेहतर तरीके से कर सकते हैं।

'लंबे समय तक साथ चलेगा कोरोना'

डॉ। बनर्जी ने कहा कि कोरोना वायरस लंबे समय तक हमारे साथ रहने वाला है, इसलिए इससे घबराने के बजाय बचाव के तरीकों पर ही जोर देना होगा। सभी को पेंडेमिक फ़टीग यानी महामारी थकान से बचना होगा। सभी को लगातार सावधान और जागरूक रहने की जरूरत है। होम्योपैथिक दवाइयां इस मामले में सहायक हो सकती हैं। इम्युनिटी बढ़ाने और खुद को विभिन्न कामों में व्यस्त रखना आज के समय में बेहद जरूरी है।

लोग कर रहे लापरवाही

समन्वयक प्रो। अजय कुमार शुक्ला ने विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि अनलॉक पीरियड के बाद से ही लोगों में वायरस को लेकर लापरवाही देखने को मिल रही है। जिसके कारण संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि लोगों को जागरूक बनाएं और सावधान करते रहें। अपनी इम्युनिटी बढ़ाएं और हमेशा एसएमस यानी सेनेटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें।

स्टूडेंट्स के सवालों का दिया जवाब

प्रोग्राम में क्वेरी सेशन भी हुआ जिसमें टीचर्स एवं स्टूडेंट्स के विभिन्न स्वास्थ्य और कोरोना से बचाव संबंधी प्रश्नों का जवाब देते हुए डॉ। बनर्जी ने सभी को व्यक्तिगत फोन पर भी चिकित्सकीय सुझाव देने का आश्वासन दिया। कई प्रकार की दवाइयों के प्रयोग के बारे में बताया। प्रोग्राम में अतिथि स्वागत डॉ। अमित उपाध्याय, संचालन डॉ। मनीष पांडेय एवं आभार ज्ञापन डॉ। मीतू सिंह ने किया। तकनीकी सहयोग डॉ। अंशू गुप्ता ने किया। इस दौरान यूनिवर्सिटी के टीचर्स डॉ। विजय चहल, डॉ। राजवीर सिंह, डॉ। प्रभुनाथ प्रसाद, डॉ। तूलिका मिश्रा, डॉ। टीएन मिश्रा, डॉ। ओपी सिंह, डॉ। प्रतिमा जायसवाल, डॉ। आलोक कुमार, डॉ। पंकज कुमार सिंह, डॉ। ब्रिजेश कुमार, डॉ। वंदना सिंह, झुंपा मंडल सरकार, सुप्रिया, श्वेता, प्रीति, पीयूष मणि, उत्तम कुमार, हरीश यादव, अतुल मिश्रा, मंतोष यादव, प्रदीप कुमार, यादवेंद्र सिंह, रविकान्त, भीमसेन सिंह, नितेश कुमार, शिव प्रसाद प्रशांत, अविनाश आदि लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive