छठ पर्व को लेकर रविवार को महेवा थोक फल मंडी में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसकी वजह से चारों तरफ जाम लग गया. जाम को खुलवाने में पुलिस और मंडी प्रशासन के पसीने छूट गए. आनन-फानन में मंडी प्रशासन ने रास्ते को वन-वे कर कर दिया. मंडी के प्रवेश द्वार से सभी गाडिय़ों को मछली मंडी की तरफ से निकाला गया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। इस दौरान अनाउंसमेंट भी किया गया कि यदि कोई भी वन-वे का उलंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिर भी वाहन चालक और ठेले वाले नियमों का उल्लंघन करते हुए गाडिय़ों को इधर-उधर खड़ी कर गायब हो गए। इतना ही नहीं कुछ व्यापारी मंडी के अंदर माल लदी ट्रकों को खड़ा कर माल बेच रहे थे। लेकिन मंडी प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की। यही वजह रहा कि मंडी के अंदर चारों तरफ जाम से लोगों को दो चार होना पड़ा। गेट से हाईवे तक जाम
रविवार को सब्जी और फल की खरीदारी के लिए लोगों की मंडी समिति पर भीड़ उमड़ी। वाहनों की अधिकता होने के कारण गेट से लेकर हाईवे तक जाम लग गया। समिति कर्मचारियों की मशक्कत के बाद हाईवे करीम आंधे घंटे बाद यातायात सुचारू हो सका। छठ पर्व और छुट्टी का दिन होने के कारण अधिकांश लोगों ने सुबह के समय महेवा मंडी में फलों की खरीदारी के लिए पहुंचे। अधिकांश लोग अपने वाहन के साथ पहुंचे। मंडी के अंदर वाहनों की भीड़ लग गई। कुछ लोगों ने वाहनों को इधर-उधर खड़ी कर खरीदारी में व्यवस्थ हो गए। सड़क तक वाहनों के खड़े होने के कारण आने जाने वाले वाहन निकल नहीं पाए। इसे लेकर सड़क पर दोनों ओर वाहनों का जाम लग गया। पुलिस और मंडी प्रशासन के सहयोग से आड़े तिरछे खड़े वाहनों को हटवाया। आंधे घंटे बाद वाहनों का जाम हटा और यातायात सुचारू हो सका। नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन मंडी समिति में फल और सब्जी विक्री करने वाले दुकानदार कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। क्योंकि इस समय सबसे ज्यादा थोक मंडी में फुटकर का कारोबार हो रहा है। दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी है। शारीरिक दूरी का पालन न करते हुए मास्क लगाने से भी परहेज करते दिखाई दे रहे हैं। छठ पर्व में मंडी को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए सुरक्षा गाड्र्स की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही रास्ते को वन-वे कर दिया गया है। सभी गाडिय़ों को मछली मंडी की तरफ से निकाला जा रहा है। साथ ही जाम लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। राजित राम वर्मा, सचिव मंडी

Posted By: Inextlive