गोरखपुर में सर्दी धीरे-धीरे बढऩे लगी है. ठंड हवा ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने के लिए मजबूर कर दिया है. दिन में धूप होने की वजह से थोड़ी गर्मी है मगर शाम ढलते ही ठंड बढ़ जा रही है. बढ़ती ठंड को देखते हुए मार्केट में गर्म कपड़ों की ब्रॉड रेंज अवेलेबल हो गई है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।अभी ज्यादा ठंड ना होने की वजह से लोग स्वेटशर्ट ज्यादा पहन रहे हैं। मार्केट में स्वेटशर्ट की काफी डिमांड भी है। इसके लिए सिटी के रेती, कूड़ाघट, तिब्बत मार्केट, गोलघर, धर्मशाला आदि जगहों पर दुकानें लग गई हैं। दिल्ली और लुधियाना से सप्लाईगोरखपुर में विंटर सीजन के लिए कपड़े लुधियाना और दिल्ली से आ रहे हैं। लुधियाना से स्वेटर और स्वेटशर्ट तो वहीं जैकेट और बाकि सामान दिल्ली से आ रहा है। शॉल और कई वुलेन आइट्म्स कश्मीर से भी आ रहा है। दुकानदारों का कहना है कि अभी ठंड कम है इसीलिए लोग स्वेटशर्ट से काम चला रहे है। इसका बहुत ज्यादा क्रेज भी है। रेट लिस्टस्वेटशर्ट - 250 से 1000 रुपएकंबल - 300 से 1800 रुपएशॉल - 500 से 1300 रुपएजैकेट - 1000 से 10,000 रुपएस्वेटर - 500 से 5000 रुपएहुडी - 500 से 5000 रुपए
लेडीज स्टॉल - 250 से 900 रुपएबेबी सूट - 110 से 900 रुपए लोवर - 400 से 800 रुपएहुडी का बढ़ा क्रेज


इस समय मार्केट में स्वेटशर्ट के साथ ही हुडी का भी काफी क्रेज है। यह भी स्वेटशर्ट के जैसे ही काम करता है। इसमें एक टोपी भी होती है जो कान में हवा जाने से रोकती है। हुडी देखने में थोड़ी स्टाइलिश होती है। इस वजह से यूथ में इसका काफी ज्यादा क्रेज है। अभी हल्की ठंड है इसके लिए स्वेटशर्ट लिया है। यह देखने में भी अच्छा है और साथ ही ठंड से भी बचाता है। इसकी प्राइस भी नॉर्मल है। जुगानी दूबे, कस्टमरशॉल और जैकेट की शॉपिंग के लिए तिब्बत मार्केट में आए हैं। यहां पर हमेशा कुछ नया देखने को मिलता है। रेनू, कस्टमरअभी कम ठंड होने की वजह से लोग स्वेटशर्ट और हुडी के लिए ज्यादा आ रहे हैं। जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगा वैसे ही मार्केट में और विंटर सीजन से जुड़े और भी कपड़ों की डिमांड बढ़ेगी। पवन अग्रवाल, शॉप ओनर

Posted By: Inextlive