चौरीचौरा थाने में तैनात एक दरोगा से आहत महिला शनिवार को ट्रेन के आगे कूदने पहुंच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस उसे बचाकर थाने लाई. अपने ही थाने के दरोगा की करतूत सामने आने पर स्थानीय पुलिस मामले को मैनेज करने में जुट गई. चौरीचौरा सीओ अखिलानंद उपाध्याय मामले से अनभिज्ञता जता रहे हैं. तो वहीं एसओ मनोज पांडेय ने भी मामले में कुछ बोलने से इंकार कर दिया. उधर महिला थाने के महिला हेल्प डेस्क में बैठी है और पुलिस उससे बातचीत करने में जुटी है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। जानकारी के अनुसार कुशीनगर के कप्तानगंज थाने की एक महिला वहीं पर ब्यूटी पार्लर चलाती है। करीब छह वर्ष पूर्व बलिया के रहने वाले एक दरोगा वहां तैनात थे। इस दौरान पार्लर में मारपीट की घटना हुई। दरोगा के पास जांच थी। जांच में आने जाने के दौरान पार्लर चलाने वाली महिला और दरोगा में नजदीकियां हो गई। महिला का आरोप है कि दोनों में प्रेम हो गया। दरोगा ने मंदिर में उससे सिंदूर लगाकर शादी कर ली। बाद में दरोगा का तबादला गोरखपुर के चौरीचौरा थाने में हो गया। इस दौरान भी उनकी बातचीत महिला से होती रही और वह मिलते रहे।दरोगा हैं शादीशुदा
महिला ने बताया कि इधर काफी दिन से दरोगा बात नहीं कर रहे थे। इस दौरान उसे पता चला कि दरोगा शादीशुदा हैं और बच्चे भी हैं। जिसके बाद महिला चौरीचौरा आ गई। दरोगा पर साथ रहने का दबाव बनाने लगी। लेकिन वह तैयार नहीं हुए। जिसके बाद वह तीन दिन पूर्व जहर खाने की कोशिश की थी। शनिवार को वह चौरीचौरा थाने के पीछे पहुंची और रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन के आगे कूदने का प्रयास करने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बचा लिया और थाने लाई। महिला का कहना है कि वह दरोगा के साथ रहना चाहती है। उन्होंने उससे शादी की है।

Posted By: Inextlive