खेलो इंडिया यूथ गेम्स में खिलाडिय़ों के लिए खास मौका है. यहां के टैलेंट को पहले निखारा जाएगा और इसके बाद कॉम्प्टीशन में दम आजमाकर मेडल लाने का मौका भी दिया जाएगा. गोरखपुर को रेसलिंग की ट्रेनिंग के लिए चुना गया है. इसमें शामिल होने के लिए इंटरेस्टेड खिलाड़ी रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम में 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं. ऐसे खिलाड़ी जो स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तहत बने खेलो इंडिया सेंटर का हिस्सा बनना चाहते हैं. वह आवेदन रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम से 10 रुपए देकर फॉर्म हासिल कर सकते हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। खेलो इंडिया सेंटर के तहत रेसलिंग के लिए गोरखपुर में 30 खिलाडिय़ों को चुना जाना है। इसमें 15 मेल और 15 फीमेल खिलाडिय़ों को मौका मिलेगा। इंटरेस्टेड कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ट्रायल रीजनल स्टेडियम में 3 जुलाई को सुबह 9 बजे से होगा। आरएसओ आले हैदर ने बताया कि इसमें खिलाडिय़ों का फिजिकल और स्किल टेस्ट लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए आवेदन करने वाले खिलाडिय़ों की उम्र 10 से 14 साल के बीच होनी चाहिए। इसमें सेलेक्ट होने वाले खिलाडिय़ों को प्रॉपर ट्रेनिंग और गाइडेंस के साथ ही जरूरी इक्विपमेंट्स और किट भी मुहैया कराए जाएंगे।

Posted By: Inextlive