एक लाख साल पहले पेंट बनाने के लिए इस्तेमाल में लाई गयी चीज़ें दक्षिण अफ्रीका की ब्लोम्बोस गुफा के मशहूर पुरातात्विक स्थान पर मिली हैं.


प्राप्त सामान में लाल और पीले रंगद्रव्य, खोल पात्र, पिसाई की बटिया और हड्डी की लेपनी हैं, जिनका मिश्रण तैयार किया जा सकता है। ये वो सब कुछ है जो एक प्राचीन कलाकार को अपने कार्यशाला में चाहिए था.

इस ख़ास खोज के बारे में साइंस जर्नल में लिखा गया है। शोधकर्ताओं का कहना है यह पूर्वजों की जटिल सोच का सबूत है। जोहानेसबर्ग की विटवाटर्सरैंड विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर क्रिस्टोफ़र हेनशिल्वुड ने बीबीसी को बताया, "यह खोज दिखाती है कf एक लाख साल पहले भी मनुष्य की सोच आधुनिक थी."

खोज

उन्होंने दिखाया कि इन उपकरणों का इस्तेमाल कैसे होता है। केपटाउन से 300 किलोमीटर दूर पूर्व में स्थित ब्लोम्बोस गुफा से पिछले 20 सालों में पुरातत्त्व संबंधी कई उल्लेखनीय चीज़े मिल चुकी हैं। वैज्ञानिक लगातार प्रस्तर युग की कलाकृतियों तक पहुंचने के लिए मिट्टी को खुरच रहे हैं.

इससे पहले वर्ष 2002 में मिले गेरू ब्लॉक पर नक्काशी पाई गई थी, जो लगभग 90 हज़ार से एक लाख साल पुरानी मानी जाती हैं। यह अब यह पेंट करने की चीजें बाकी चीज़ों में शामिल हो गई हैं.

Posted By: Inextlive