- इंटर्नल एग्जाम के नंबर न मिलने पर एकेटीयू रोक देगा इन कॉलेजों का रिजल्ट

--------

KANPUR: शासन से निर्देश जारी होने के बाद एकेटीयू ने बीटेक समेत अन्य कोर्स के पहले, दूसरे और तीसरे साल के स्टूडेंट्स को प्रमोट करने के लिए रिजल्ट तैयार करना शुरू कर दिया हैं। एकेटीयू प्रशासन के मुताबिक जिन इंस्टीट्यूट ने अभी तक अपने स्टूडेंट्स के इंटर्नल एग्जाम के नंबर नहीं भेजे हैं, उनका रिजल्ट रोक दिया जाएगा। साथ ही कॉलेजों को नोटिस जारी कर जल्दी नंबर भेजने के निर्देश दिए गए हैं ताकि 31 जुलाई तक रिजल्ट घोषित किया जा सके।

डेढ़ लाख स्टूडेंट्स को

एकेटीयू के एग्जाम विभाग के मुताबिक, एकेटीयू से सम्बद्ध संस्थानों के तीसरे साल तक के डेढ़ लाख स्टूडेंट्स को प्रमोट किया जाएगा। स्टूडेंट्स का रिजल्ट उनके इंटर्नल नंबर और पूर्व में पास प्रतिशत के आधार पर तैयार किया जाना है। एकेटीयू की ओर से इंटरर्नल नंबर यूनिवर्सिटी को भेजने के लिए इंस्टीट्यूट को 20 जुलाई तक निर्देश दिए गए थे लेकिन सौ से अधिक कॉलेजों ने अभी तक इंटर्नल नंबर नहीं भेजे हैं। ऐसे में इन कॉलेजों का रिजल्ट यूनिवर्सिटी प्रशासन रोक देगा। एकेटीयू प्रशासन का कहना है कि 31 जुलाई तक स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। वहीं, दूसरी तरफ लास्ट इयर के क्वेश्चन पेपर तैयार करने का काम भी शुरू कर दिया गया है।

Posted By: Inextlive